Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 1, 2025

उत्तरकाशी के डुंडा में मकान में आग लगने से एक की मौत, तीन झुलसे

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डुंडा तहसील के अंतर्गत सिलक्यारा गांव में एक मकान में आग लगने से एक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों के झुलने से खबर है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डुंडा तहसील के अंतर्गत सिलक्यारा गांव में एक मकान में आग लगने से एक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों के झुलने से खबर है। घायलों को पुलिस के वाहन से अस्पताल लाया जा रहा है। मृतक व घायलों में सभी जम्मू के रहने वाले बताए गए हैं। जो यहां लकड़ी चिरान का काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक सिलक्यारा गांव में बिरेंद्र पाल लाल पुत्र अमर लाल के मकान में यह हादसा हुआ। उन्होंने यह मकान लकड़ी का चिरान करने वालों को किराए पर दिया हुआ है। इसमें आरा मशीन के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल ने सुबह करीब साढ़े छह बजे आग पकड़ ली और विकराल रूप धारण कर लिया।
इस बीच ग्रामीणों ने जैसे ही मकान से आग की लपटें उठती देखी, तो वे बुझाने में जुट गए। भीतर चार लोग थे। लोगों ने किसी तरह भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक इनमें एक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। तीन घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की पहचान अरसाद (27 वर्ष) पुत्र हुसैन निवासी जम्मू जीला डोडा के रूप में हुई। घायलों में दीन मुहम्मद (26 वर्ष) पुत्र शाहदीन, शाहिद हुसैन (32 वर्ष) पुत्र मोहम्मद हसन, नासिर अली (45 वर्ष) पुत्र मोहम्मद शरीफ शामिल हैं। घायलों को सीएचसी ब्रह्मखाल में लाया गया हैं।

उत्तरकाशी से हरदेव सिंह पवांर की रिपोर्ट। 

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Dlaczego grzyby leśne mają głębszy smak niż grzyby do zupy Jak ochronić psa Jak rozbudzić kreatywność: naukowe strategie treningu twórczości Wybór idealnych jabłek do charlotte: odmiany, które Najlepsze gatunki papug Sierpniowa magia dla