चकराता-मसूरी रोड पर कार के खाई में गिरने से एक पर्यटक की मौत, दो घायल
नए साल की पूर्व संध्या पर चकराता मसूरी रोड पर कार के खाई में गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दो को मामूली चोट आई हैं। कार में तीन लोग सवार थे। जो नए साल का जश्न मनाने मसूरी जा रहे थे। रास्ते में ये हादसा हो गया।
हादसा कालसी तहसील में चकराता-मसूरी मार्ग पर पांच किलोमीटर आगे चुरानी के पास गत शाम करीब पौने आठ बजे हुआ। एक हुंडई कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार दो लोग छिटककर बाहर गिर गए। वहीं, एक व्यक्ति कार के साथ ही करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया। तब तक खाई में गिरे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वहीं, दो लोगों को मामूली चोट आई। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार (40 वर्ष) निवासी गंगापुर सिटी, राजस्थान के रूप में हुई। वहीं घायलों में ब्रह्मकुमार (48 वर्ष) निवासी कुरुली राजस्थान, निर्मल कुमार (40 वर्ष) निवासी साईपुर राजस्थान हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।