चमोली जिले में इमारत गिरने से एक की मौत, छह घायल
उत्तराखंड में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं लोगों की जान ले रही है। चमोली जिले के भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास हेलंग में इमारत ढह गई। मकान में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब छह लोगों बचा लिया है, जबकि कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा मंगलवार देर शाम बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान था। इस इमारत में क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में जमीन धंसने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और मानसून की शुरुआत के बाद से समस्या और बढ़ गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।