जिसे थमाई घर की चाबी वही ले गया कीमती सामान, मांगने पर देने लगा धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाहर जाते समय घर की चाबी जिस व्यक्ति को थमाई, वही घर का कीमती सामान लेकर चला गया। जब गृहस्वामी ने उससे सामान के बारे में पूछताछ की तो वह उलटे ही उसे धमकी देने लगा। मामला पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस ने आरोपी को घर का सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कीमती सामान भी बरामद कर लिया।
इस तरह का मामला देहरादून के रायपुर थाने में आया। पुलिस के मुताबिक 10 नवंबर को गंगोत्री विहार रायपुर स्थित क्लासिक अपार्टमेंट में रहने वाले मोहन पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि अगस्त माह में राखी के त्योहार में वह अपने घर हल्द्वानी गए थे। उन्होंने बताया कि अपने परिचित सिद्धार्थ जैन निवासी बिंदाल मार्ग खुड़बुड़ा को उन्होंने घर की चाबी ये कहकर दी थी कि अपार्टमेंट के गार्ड को दे देना।
हल्द्वानी से वापस आने पर पता चला कि सिद्धार्थ जैन ने चाबी गार्ड को नहीं सौंपी। घर में जाने पर पता चला कि घर से दो एलईडी टीवी, मसाज चेयर गायब है। इस पर उन्होंने सिद्धार्थ से बात की तो वह घर से ले गए सामान को वापस करने को तैयार नहीं हुआ। उल्टे धमकी देने लगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी सिद्धार्थ जैन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सामान बरामद कर लिया गया है। इस सामान में मसाज चेयर की कीमत करीब दो लाख, सोनी कंपनी के एलईडी की कीमत 40 हजार रुपये, एलजी कंपनी के एलईडी की कीमत 40 हजार रुपये है।