चोरी के सात घंटे के बाद पुलिस ने बरामद की कार, एक गिरफ्तार
देहरादून की नेहरू कालोनी पुलिस ने चोरी के सात घंटे के बाद ही एक कार को बरामद कर लिया। इसके साथ ही एक शातिर को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक केदारपुरम स्थित लॉर्ड कृष्णा अपार्टमेंट निवासी चरित्र डिमरी ने नेहरू कालोनी थाने में ओमनी कार के चोरी होने की सूचना दी थी। इसमें कहा गया कि एमडीडीए कॉलोनी राजीव नगर के पास खड़ी उनकी कार को रात को किसी ने चोरी कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। आज सुबह पुलिस ने इंदर कॉलोनी रोड निवासी अकील को राजीव नगर पुल के पासे से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर कार भी बरामद कर ली।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।