महिला का पर्स ले उड़ा स्कूटी सवार झपट्टामार, पुलिस ने एक दिन बाद पकड़ा
महिला के कंधे पर टंगा पर्स छीनकर भागने वाले स्कूटी सवार युवक को पुलिए ने एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से महिला का पर्स भी बरामद कर लिया गया है। मामला डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है। महिला नगर निगम की कर्मचारी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक झपट्टा मारने वाला युवक शातिर है। उसके खिलाफ पहले से भी कोतवाली नगर और डालनवाला कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि नगर निगम देहरादून की कर्मचारची रेखा भट्ट निवासी इंदर रोड डालनवाला गत शाम आफिस से घर जा रही थी। इंदर रोड में पीछे से एक स्कूटी सवार युवक जैसे ही उससे पास पहुंचा तो उसने महिला के कंधे पर लटका बैग झपट लिया। महिला ने शोर मचाने के साथ ही युवक की स्कूटी का नंबर नोट कर लिया। जब तक कुछ लोग पीछा करते तब तक झपट्टामार फरार हो गया।
इस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने दीपक ढौंडियाल पुत्र धनीराम वासी ईश्वर विहार तपोवन को रायपुर रोड से गिरफ्तार किया। वह उसी एक्टिवा में सवार था, जो उसमें बैग लूटने के दौरान इस्तेमाल की। युवक के पास से महिला का एप्पल आइफोन भी बरामद कर लिया गया।
साथ ही उसकी निशानदेही पर तपोवन सड़क किनारे झाड़ियों से महिला का पर्स व अन्य जरूरी कागजात बरामद किए गए। बरामद सामान में आधार कार्ड, परिचय पत्र, दवाइयों के पर्चे व दवाइयां, ऑफिस की चाबियां, लेदर का लेडीज पर्स था। इस युवक ने पुलिस को बताया कि उक्त स्कूटी भी उसने चक्कूवाला देहरादून से चोरी की थी। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।