कोटद्वार में महिला की चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, चेन बरामद
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कौटद्वार में एक महिला से चेन झपटने वाले बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है। घटना 21 मार्च की बताई जा रही है।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कौटद्वार में एक महिला से चेन झपटने वाले बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है। घटना 21 मार्च की बताई जा रही है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 21 मार्च को सोहन सिंह नेगी पुत्र मंगत सिंह नेगी निवासी काशीरामपुर तल्ला थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया था। इसमें कहा गया कि था उनकी मां सुशीला देवी से बाइक सवार सोने की चेन झपट कर फरार हो गया।
इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज देखने पर आरोपी की पहचान कर ली गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी नजर हसन पुत्र नूर हसन अंसारी निवासी रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इकबाल स्टेडियम वाली गली लकड़ीपड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया। उससे लूटी गई चेन के साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई। उसे गुलर पुल से पहले काशीरामपुर तल्ला तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जुआ खेलने व शराब का आदी है। इसकी लत पूरी करने के लिए ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।