एक बार चीन में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, एक सप्ताह में मिल सकते हैं साढ़े छह करोड़ संक्रमित
कोरोना वायरस की जहां से शुरुआत हुई, अब उसी देश चीन में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर ने दस्तक दे दी है। कोविड-19 की इस नई लहर के जून में पीके पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना की इस नई लहर की चपेट में एक सप्ताह में लगभग 6 करोड़ 50 लाख लोग आ सकते हैं। ऐसे में चीनी अधिकारी कोरोना वायरस की इस नई लहर से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन के XBB वैरिएंट के चलते चीन में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में कोरोना का XBB वैरिएंट एक बार फिर घातक साबित हो सकता है। एक्सबीबी, ओमिक्रोन के बीए.2.75 और बीजे.1 सब-वेरिएंट का हाइब्रिड है. ऐसा माना जाता है कि एक्सबीबी वैरिएंट बीए.2.75 की तुलना में अंधिक संक्रामक है। एक्सबीबी के स्पाइक प्रोटीन पर सात म्यूटेशन होते हैं. प्रतिरक्षा प्रणाली को एक्सबीबी को पहचानने में समय लगता है। इतना ही नहीं यह वैरिएंट इम्यून सेल को चकमा दे सकता है। ऐसे में ये वैरिएंट काफी घातक साबित हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीन के विशेषज्ञों ने अप्रैल-मई महीने में कोरोना की नई लहर की आशंका पहले ही जता दी थी। हालांकि, ये अनुमान नहीं लगाया गया था कि इस नई लहर में हर सप्ताह 4 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं। इससे पहले साल 2020 में जब चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ था। तब राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूरे देश में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ लागू कर दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत में नियंत्रण में है कोरोना वायरस
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर के बीच भारत में कोविड-19 कंट्रोल में है। भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार 26 मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 490 नए संक्रमित मिले। इस दौरान दो मौत दर्ज की गई। ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 531856 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 949 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। अब स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 44451353 हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 5707 है। गुरुवार को देशभर में 1380 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 220,66,04,252 वैक्सीनेशन हो चुका है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।