यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा रूट पर होटल व ढाबों में लिखना होगा दुकानदार का नाम, ठेली वाले प्रदर्शित करेंगे पहचान पत्र
दुकानदार की जाति और धर्म के आधार पर पहचान को लेकर यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी शुरुआत होने लगी है। इसके तहत कांवड़ यात्रा रूट पर होटल और ढाबा स्वामियों को दुकानों में अपने नाम भी प्रदर्शित करने होंगे। यही नहीं, प्रदेश भर में ठेली वाले और फेरी वालों को भी पहचान पत्र दिए जाएंगे। उन्हें ये पहचान पत्र अपनी ठेली पर प्रदर्शित करने होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिलहाल यूपी के लिए तर्क दिया जा रहा है कि लोगों को पता चल सके कि वे किस ढाबे या होटल से भोजन खा रहे हैं। यही नहीं, यूपी में फल, सब्जी या अन्य ठेली वालों को भी अपना नाम ठेली पर प्रदर्शित करना है। यूपी पुलिस के इस निर्णय की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हो रही है। क्योंकि लोगों का कहना है कि दुकानदार को धर्म और जाति से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। इससे छुआछूत को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, कुछ लोगों का तर्क है कि फल या सब्जी किसके बाग या खेत से आई। उसे तोड़ने वाला कौन था। क्या उसकी जाति या धर्म का भी पता करोगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने जारी किए आदेश
उत्तर प्रदेश की तरह अब उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को होटल और ढाबे वालों को रेट लिस्ट के साथ ही अपना नाम भी लिखना होगा। अमर उजाला की खबर के मुताबिक, हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने रेस्तरां मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया है। हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर जो होटल, ढाबे, रेस्तरां हैं या जो रेड़ी-पटरी वाले हैं उन्हें उनके मालिक का नाम अनिवार्य रूप से लिखना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि बीते दिनों हरिद्वार में कुछ संगठनों ने पुलिस के सामने मांग उठाई थी कि कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए दुकानदार दुकानों पर अपना नाम जरूर लिखें। इसके बाद अब पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फड़ और फेरी वालों को जारी होंगे पहचान पत्र, करना होगा ठेली पर प्रदर्शित
उत्तराखंड शासन की ओर से दो दिन पूर्व जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि फेरी-ठेली वालों को जल्द पहचान पत्र प्रदान किये जायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस संबंध में शहरी विकास निदेशालय की ओर से राज्य के समस्त नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी कर फेरी एवं ठेली वालों का विवरण जुटाने व पहचान पत्र जारी कर इन्हें अनिवार्य रूप से ठेली/फड़ पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया की ओर से इस संबंध में समस्त नगर निकायों के नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी कर अपेक्षा की गई है कि वे अपने क्षेत्र में कार्यरत नगरीय फेरी व्यवसायियों की फेरी/ठेली में पहचान प्रदर्शित करने के लिए विवरण जुटाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहचान पत्र में फेरी व्यवसायी का कोड, नाम, पता, फ़ोटो अंकित होने के साथ ही परिवार के किसी भी नाम निर्देशिता का नाम, श्रेणी (स्थिर या चल) के अतिरिक्त फेरी क्षेत्र जहां परिचय पत्र स्वामी को स्थिर या चल फेरी की अनुज्ञा के साथ ही अनुज्ञति कि विधिमान्यता का विवरण मांगा जाए। पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि नगर के समस्त फेरी व्यवसायियों को फेरी-ठेली वालों को पहचान पत्र जारी कर अनिवार्य रूप से इसे ठेली पर प्रदर्शित करना होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।