प्रचार के आखरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना ने झोंकी ताकत, पदयात्रा और जनसंपर्क कर लोगों से मांगे वोट, बीजेपी पर की चोट

मतदान नहीं है कोई दया दान
इस मौके पर सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कैंट में कांग्रेस को लाने के लिए एकजुट प्रयास करें। अपना बहुमूल्य वोट मुझे दें। कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करें। कैंट में सूर्योदय होगा। उन्होंने कहा कि मतदान बहुत सोच समझकर किया जाता है। एक वोट से बहुत कुछ बदल सकता है। मतदान कोई दया-दान नहीं है।
समस्याओं से खुद को करें मुक्त, खुशहाली करें सुनिश्चित
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार से मिली महंगाई और भ्रष्टाचार से क्षेत्र को मुक्त करें। योग्य प्रत्याशी को वोट देकर कैंट की खुशहाली और विकास को सुनिश्चित करें। 14 फरवरी को अपना मतदान जरूर करें। मुझे इस बार सेवा का मौका दें। वोटरूपी आशीर्वाद दें। कैंट को विकसित और खुशहाल हम बनाएंगे। ऐसा हम वादा करते हैं।
इस बार जनता चाहती है परिवर्तन
एफआरआई में धस्माना ने जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि बातचीत में ये ही सच सामने आया कि लोग भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश में हैं। वे इस बार परिवर्तन चाहते हैं। कैंट विधानसभा की जनता कांग्रेस को ला रही है। यह लोकतंत्र है और यहां अनुकंपा पर प्रतिनिधि का चुनाव नहीं होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस और मुझे अपना आशीर्वाद दें। साथ ही जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करें। जनसंपर्क कर लोगों से किया संवाद
बल्लूपुर और श्रीदेव सुमन नगर में उन्होंने जनसंपर्क करके लोगों से संवाद किया। बताया कि महंगाई से त्रस्त जनता ने परिवर्तन को लेकर निर्णय कर लिया है। इस बार कैंट में कांग्रेस को लोग जमकर समर्थन कर रहे हैं। ऐसे ही अपना आशीर्वाद दें। बहुमूल्य वोट देकर कार्य करने का अवसर प्रदान करें। हम जनसेवा के लिए कटिबद्ध हैं, कटिबद्ध रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।