प्रचार के अंतिम दिन कर्नल कोठियाल ने निकाली झाड़ू यात्रा, मनीष सिसोदिया में चार विधानसभाओं में किया जनसंपर्क

यहां से वह विकास भवन क्षेत्र और लमगांव रोड पहुंचे जहां पर उन्होंने भ्रमण करते हुए कई लोगों से मुलाकात की और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने लोगों से जगह-जगह जाकर मुलाकात करते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने सभी से वादा करते हुए कहा कि हमारी जो गारंटी है हम उन गारंटी से ज्यादा काम 5 साल में सरकार बनते ही करके दिखाएंगे। इसके बाद कर्नल कोठियाल की अगुवाई में मुख्य बाजार में झाड़ू यात्रा निकाली गई। इसमें खुद कर्नल अजय कोठियाल ने अपने कंधे पर झाड़ू लटकाई हुई थी और उनके साथ कई लोग इस यात्रा में आज मौजूद रहे। कर्नल कोठियाल इस दौरान हर दुकान और घर घर में जाकर लोगों से विकास और काम के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए नजर आए। यहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां भगवान काशी के दर्शन कर उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आशीर्वाद लिया।
मनीष सिसोदिया ने चार विधानसभाओं में किए रोड शो
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज अपने उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन देहरादून की सहसपुर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो और डोर टू डोर प्रचार करते हुए जनता से वोटों की अपील की। मसूरी और सहसपुर विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी भरत सिंह के समर्थन में एक रोड शो निकाला। यहां से वो आप प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के बाद डोईवाला विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पदयात्रा निकालते हुए डोईवाला बाजार में आप प्रयाशी राजू मौर्य के समर्थन में लोगों से प्रदेश के विकास के लिए आप पार्टी को वोट देने की अपील की। यहां से वो ऋषिकेश विधानसभा पहुंचे और आप पार्टी प्रत्याशी राजे सिंह के समर्थन में उन्होंने रोड शो निकाला। उन्होंने कहा कि जनता का यह प्रेम देखकर साफ लग रहा है कि अब बदलाव निश्चित है। इस दौरान स्थानीय जनता का अपार समर्थन भी आप को मिलता दिखाई दिया। यहां से वो दिल्ली रवाना हुए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।