शिव पुराण कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा, मूसलाधार बारिश में भी भक्तों में उत्साह

देहरादून में अजबपुर खुर्द में आज से शिव महापुराण कथा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन सरस्वती विहार विकास समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। शिव शक्ति मंदिर से जब कलश यात्रा शुरू हुई तो उस समय मूसलाधार बारिश हो रही थी। कॉलोनी के बच्चों ने शिव और पार्वती बनकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई। साथ ही कुछ कलाकारों ने शिव के गण बनकर शिव के भजनों में जमकर मनमोहक नृत्य किया। सरस्वती विहार इ ब्लॉक हरिद्वार बायपास से कलश यात्रा शुरू होकर आसपास के क्षेत्र से होते हुए वापस मंदिर तक पहुंचकर समाप्त हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, समिति के प्रचार सचिव एवं क्षेत्रीय पार्षद सोहन सिंह रौतेला, मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान, सह संयोजक दिनेश जुयाल, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्तयाल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, मंगल सिंह कुट्टी, जयपाल सिंह बर्तवाल, जयप्रकाश सेमवाल, मुकेश चमोली, आचार्य पं उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य पं सुशांत जोशी, पं अखिलेश बधानी, बग्वालिया सिंह रावत, बीपी शर्मा, मोहन सिंह भंडारी, जी एस तड़ियाल, कैलाश रमोला, नरेंद्र रावत, एसएस नेगी, एस एस गुसाई, कुंदन सिंह राणा, सुमेर चंद रमोला, दिनेश गुसांईं, कुमेर चंद रमोला, संजीवन प्रसाद कुकशाल, प्यारेलाल बेलवाल, लेखराज सिंह बिष्ट, उमराव सिंह राणा, दिनेश जोशी, विजय सिंह राणा, आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।