Video: सीएम तीरथ के सौ दिन पूरे होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना बोले-सबसे बड़ी उपलब्धि महंगाई और आरटी पीसीआर घोटाला
उत्तराखंड में भाजपा के मध्यावधि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सरकार के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष में समाचार पत्रों में छपे विज्ञापनों प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किस प्रकार बेशर्मी से खुले आम जनता को असत्य जानकारियों से गुमराह किया जाता है। यह पाठ भाजपा से सीखा जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि वैसे तो उत्तराखंड की जनता ने 2017 में भाजपा को पांच साल के लिए चुन कर भेजा था, किंतु भाजपा ने अपनी परंपरा के अनुरूप सरकार का कार्यकाल पूरा होने से ठीक एक साल पहले राज्य में अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए मुख्यमंत्री का मखौटा बदल दिया। अब तीरथ सरकार की सौ दिन की गाथा ऐसे गाई जा रही है, जैसे नया जनादेश पाई कोई सरकार हो।धस्माना ने कहा कि तीरथ सरकार के सौ दिनों की ही बात करें तो उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य की महंगाई दर को राष्ट्रीय महंगाई दर से भी आगे ले जाना बड़ी उपलब्धि है। दूसरे नंबर पर हरिद्वार में आरटीपीसीआर घोटाला है। जो अगर पूरा खुल गया तो वो पहली उपलब्धि में गिना जा सकेगा। धस्माना ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों के आंकड़ा सात हजार पार व संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख छूने के करीब होना भी तीरथ राज की उपलब्धि है।
धस्माना ने कहा बेरोजगारी दर को त्रिवेंद्र सरकार के बराबरी पर कायम रखना भी तीरथ सिंह जी की उपलब्धि है। इसके अलावा राज्य में ब्लैक फंगस के इंजैक्शन व रैमिडिसेवर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ऑक्सीजन व दवाओं तथा अस्पतालों में आईसीयू उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों की मौत भी तीरथ सरकार के खाते में ही जाती है। धस्माना ने कहा कि वैसे तो भाजपा का पूरा साढ़े चार सालों का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा, किन्तु तीरथ सरकार के सौ दिनो में जनता को जो असहनीय पीड़ा पहुंची है, वो लोग कभी नहीं भूलेंगे।





धस्माना जी ने सही जानकारी दी, यह सरकार भी नाकाम रही है