Video: सीएम तीरथ के सौ दिन पूरे होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना बोले-सबसे बड़ी उपलब्धि महंगाई और आरटी पीसीआर घोटाला

धस्माना ने कहा कि तीरथ सरकार के सौ दिनों की ही बात करें तो उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य की महंगाई दर को राष्ट्रीय महंगाई दर से भी आगे ले जाना बड़ी उपलब्धि है। दूसरे नंबर पर हरिद्वार में आरटीपीसीआर घोटाला है। जो अगर पूरा खुल गया तो वो पहली उपलब्धि में गिना जा सकेगा। धस्माना ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों के आंकड़ा सात हजार पार व संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख छूने के करीब होना भी तीरथ राज की उपलब्धि है।
धस्माना ने कहा बेरोजगारी दर को त्रिवेंद्र सरकार के बराबरी पर कायम रखना भी तीरथ सिंह जी की उपलब्धि है। इसके अलावा राज्य में ब्लैक फंगस के इंजैक्शन व रैमिडिसेवर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ऑक्सीजन व दवाओं तथा अस्पतालों में आईसीयू उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों की मौत भी तीरथ सरकार के खाते में ही जाती है। धस्माना ने कहा कि वैसे तो भाजपा का पूरा साढ़े चार सालों का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा, किन्तु तीरथ सरकार के सौ दिनो में जनता को जो असहनीय पीड़ा पहुंची है, वो लोग कभी नहीं भूलेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
धस्माना जी ने सही जानकारी दी, यह सरकार भी नाकाम रही है