सीएम के ट्विट पर महिला अधिवक्ता दिखाया आइना, पुलिस हुई सक्रिय, तीर्थस्थलों में शुरू किया आपरेशन मर्यादा

हुआ यूं की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर गए और वहां कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले। उन्होंने मंत्रियों से उत्तराखंड के संदर्भ में सहायता की अपेक्षा की। साथ ही उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया। सीएम ने ट्विट किया कि-उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी का आभार व्यक्त कर उन्हें देवभूमि के लिए आमंत्रित किया।
महिला अधिवक्ता ने उठाए ये सवाल
सीएम के ट्विट पर जवाब लिखते हुए महिला अधिवक्ता जया ठाकुर ने लिखा कि-माननीय मुख्यमंत्रीजी उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर जो पुरुष अर्द्धनग्न रहकर हुड़दंग कर असभ्यता का परिचय देते हैं। इन्हें देखकर खासकर महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है। सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा करना अपराध है। कृपया ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाए।
शुरू किया गया आपरेशन मर्यादा
महिला अधिवक्ता के इस ट्विट पर उत्तराखंड पुलिस भी सक्रिय हुई और ऑपरेशन मर्यादा की शुरूआत की गई। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से आज से “ऑपरेशन मर्यादा” नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक, उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है। सभी से अनुरोध है कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां की समृद्ध संस्कृति, माँ गंगा, और सुन्दर प्रकृति का सम्मान करें। तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग, मादक पदार्थों का सेवन और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करना कहीं से भी मर्यादित आचरण नहीं है। ऐसा कृत्य करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए आज से पूरे प्रदेश में “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान चलाया जा रहा है।
वीडियो हुए थे वायरल
गौरतलब है कि कुछ लोगो ने गंगा के किनारे अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए थे। गंगा किनाने नशा करने वालों के खिलाफ पुरोहितों ने भी अभियान चलाया था। इसी के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया है। इसके तहत अब पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, मादक पदार्थो की अवैध बिक्री अथवा दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्व भी पूर्व से स्थापित कानूनों के अनुरूप कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। आगामी 15 दिवसों तक इस कार्यवाही को प्रमुखता से करते हुए आंकलन किया जायेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।