ओमिक्रॉन का खतराः यूपी में शनिवार की रात से नाइट कर्फ्यू लागू, भारत में अब तक मिले 358 केस
देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी नाइट कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाएगा।
इसमें ये भी गौर करने वाली बात है कि रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक अमूमन सड़कें खाली होती हैं। वहीं, दिन में रैलियों की भीड़ में न तो लोगों के मास्क दिखते हैं और न ही शारीरिक दूरी का नियम ही लागू होता है। ऐसे में ये बात समझ से परे है कि किस वैज्ञानिक की सलाह पर रात को नाइट कर्फ्यू लगाया जाता है, जबकि दिन में जितनी भीड़ मचा लो, इसकी छूट है। क्या कोरोना रात को ही हमला करता है। भारत में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो रही है। देश में नए वेरिएंट वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार की सुबह तक देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 358 मामले मिल चुके हैं। यह नया वैरिएंट अब तक देश के 17 राज्यों में फैल चुका है। राहत की एक बात ये हो सकती है कि इस वैरिएंट से अबतक 114 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
वहीं बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी। दरअसल कोरोना के मामले बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से यह घोषणा की कि राज्य में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। आने वाले समय में तीसरी लहर को रोकने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू को जरूरी बताया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।