तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटाई, होटल, ढाबे वालों को राहत

हर माह की पहली तारीख में रसोई गैस की कीमतों में बदलाव होता है। इस बार भी आज यानी कि एक जुलाई को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 58.50 रुपये तक की कमी कर दी गई है। नई दर मंगलवार एक जुलाई से लागू हो गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से की गई इस कटौती से खासकर रेस्तरां और व्यवसायिक संस्थानों को राहत मिलेगी, जो इन सिलेंडरों का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
होटल, ढाबे वालों को राहत
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में कटौती से होटल, ढाबा, रेस्तरा आदि कारोबारियों को हल्की राहत मिलेगी। साथ ही वे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे। सिलेंडर के रेट घटने से खानपान की वस्तुओं की कीमत भी नहीं बढ़ेंगी। इससे ग्राहकों को भी राहत मिल सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रमुख शहरों में ये हैं नए रेट
दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपये मिलेगा। यहां 58.50 रुपये की कटौती हुई है। कोलकाता में यह 57 रुपये सस्ता हो गया है और अब 1769 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 58.50 रुपये कमर्शियल सिलेंडर के घटे हैं। अब इसका रेट 1616 रुपये हो गया है। पिछले महीने यानी जून में 1674.50 रुपये था। चेन्नई में अब कमर्शियल सिलेंडर के 1823.50 रुपये देने होंगे। पटना में इसका दाम 1929.50 रुपये और भोपाल में 1787.50 रुपये होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगातार चौथे महीने कीमत में कटौती
यह लगातार चौथा महीना है जब 19 किलोग्राम के सिलेंडर की रिफिलिंग की कीमतों में कटौती की गई है। एक अप्रैल को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई थी। मई में 14.50 रुपये की कमी की थी। जून में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने दाम पर ही मिलेगा। दिल्ली में यह 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये, देहरादून में 872 रुपये पर उपलब्ध है। अप्रैल में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद से इस सिलेंडर की कीमतें यथावत बनी हुई हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।