पैदल चलने वालों को फुटपाथ की व्यवस्था को लेकर पार्षद की पहल पर अधिकारियों ने किया दौरा

देहरादून की कैनाल रोड पर पैदल चलने वालों की समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद योगेश ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इसके निराकरण की मांग की। अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निरीक्षण कराया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भी उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।
वार्ड नंबर नौ आर्यनगर में साकेत कालोनी के लोगों ने कैनाल रोड क्षेत्र की समस्याओं से भाजपा पार्षद योगेश को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि साकेत लाइन नंबर 1 से एकता एवेन्यू तक टूटे पड़े नालों के कारण सड़क किनारे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सुबह और शाम को यहां पैदल चलने वालों की संख्या काफी रहती है, लेकिन अत्यधिक वाहन चलने के साथ ही नालों के किनारे टूटे होने से दुर्घटना का भय रहता है।
उन्होंने कैनाल रोड के नाले को कवर्ड कर फुटपाथ की व्यवस्था करने की मांग की। इस पर पार्षद योगेश ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता और जेई को बुलाकर निरीक्षण कराया। साथ ही समस्या का जल्द समाधान करने को कहा। इस मौके पर डॉक्टर ओपी कुलश्रेष्ठ, वीवी मैथानी, एनके शैली, एसपी अग्रवाल, जेएन यादव, दीपक भारद्वाज, बीपी अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।