स्वाधीनता दिवस पर मेधावी छात्रों के साथ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी को किया सम्मानित

पूरे देशभर में आजादी का आज जश्न मनाया गया। वहीं, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में देव होम्स वेलफेयर सोसाइटी बगवाड़ा ने इस दिन को कुछ अलग अंदाज में मनाया। इस मौके पर मेधावी छात्रों के साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले एक अधिकारी को सम्मानित किया गया। रुद्रपुर के वार्ड नंबर 16 बगवाड़ा में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए

इस मौके पर देव भूमि होम्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कक्षा 12 की परीक्षा के मेधावी छात्रों में नमन आचार्य व अनुषा सरकार को सम्मानित किया गया। मन आचार्य ने 12वीं कक्षा में 96 फीसद और अनुषा सरकार ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए। साथ ही सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए प्रशासनिक अधिकारी आनंद सिंह नेगी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने पौधरोपण किया। इस मौके पर व होम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक जोशी ने ध्वजारोहण किया। समारोह में सोसाइटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष मोर सिंह यादव, उपाध्यक्ष दुष्यंत खेतवाल, सचिव सचिन शर्मा, उपसचिव धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रशांत मोरे, हरीश चंद्र पांडे, नवीन बुधानी, रमेश राम आर्य, लक्षमण सिंह डांगी, पवनेश गुप्ता, विमल किशोर, मनमोहन अग्रवाल, जयकिशन टम्टा, सीबी घिडियाल, सोबन राम, गोविंद सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।