कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने पर अब बंद नहीं होंगे कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए नियम
अब कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने पर किसी दफ्तर को बंद नहीं किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे जुड़े पुराने नियमों में बदलाव कर दिया है।

अब कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने पर किसी दफ्तर को बंद नहीं किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे जुड़े पुराने नियमों में बदलाव कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण मामले सामने आने पर दफ्तर बंद करने का नियम हटा दिया है। मंत्रालय ने दफ्तरों को लेकर नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओबी) जारी की है। नए नियम के मुताबिक किसी भी मामले में दफ्तर बंद करने के प्रावधान का ज़िक्र नहीं है।
इस एसओपी (SOP) में कार्यस्थल का बंद होना (Closure of Workplace) की जगह अब परिसर का प्रबंधन (Management of Premises) ने ले ली है। यानी अब दफ्तर बंद करने की जगह दफ्तर के प्रबंधन की बात की गई है। 13 फरवरी, 2021 को जारी किए गए SOP में कहा गया है है कि- अगर किसी दफ्तर में एक या दो संक्रमण मामले रिपोर्ट होते हैं तो डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया केवल उस जगह/इलाके तक सीमित रहेगी, जहां पर मरीज बीते 48 घंटे में गया है। या रहा है और डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दफ्तर में काम फिर से शुरू किया जा सकता है।
एसओपी में कहा गया है कि अगर किसी वर्कप्लेस पर बहुत सारे मामले रिपोर्ट होते हैं तो पूरे ब्लॉक/बिल्डिंग या दफ़्तर (संक्रमण या संक्रमित के दायरे के आधार पर) कीटाणु रहित किया जाना चाहिए।
पहले ये थे नियम
इससे पहले 4 जून, 2020 को जारी किए गए पुराने एसओपी में कहा गया था कि- अगर किसी दफ्तर में एक या दो संक्रमण मामले रिपोर्ट होते हैं तो डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया केवल उस जगह/इलाके तक सीमित रहेगी जहां पर मरीज बीते 48 घंटे में गया है या रहा है। दफ्तर की पूरी बिल्डिंग को बंद करने की जरूरत नहीं है या दफ्तर की दूसरी जगहों में काम रोकने की जरूरत नहीं है और डिसइन्फेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम फिर से शुरू किया जा सकता है।
साथ ही ये भी कहा गया था कि- लेकिन अगर बड़े पैमाने पर संक्रमण हुआ तो बिल्डिंग या ब्लॉक को अच्छे से डिसइन्फेक्शन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 48 घंटों के लिए बंद करना होगा। सारा स्टाफ वर्क फ्रॉम होम (work-from-home) के तहत कार्य करेगा। ऐसा तब तक रहेगा, जब तक बिल्डिंग या ब्लॉक को अच्छे से कीटाणु रहित करके काम करने के लिए फिर से फिट घोषित नहीं कर दिया जाता।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।