उत्तराखंड में न्याय धर्म सभा (एनडीएस) ने घोषित किए 15 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम
न्याय धर्म सभा (एनडीएस) ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरने की रणनीति पर काम करना आरंभ कर दिया है। आज पार्टी ने 15 विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

बताया कि NDS विगत लगभग 30 वर्षों से समाज एवं राष्ट्र में न्याय की स्थापना के लिए शान्तिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक तरीके से सामाजिक संस्था के रूप में निरन्तर कार्य करती रही है। न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं मार्गदर्शक अरविन्द ‘अंकुर’ ने कुल 111 न्याय प्रस्तावों को सरकार एवं समाज के समक्ष इनके क्रियान्वयन के लिए रखा है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीती डिमरी ने पार्टी का विस्तृत परिचय दिया तथा न्यायस्थापना अभियान पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि NDS उत्तराखंड में सभी विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेगी ।
प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील राना ने पार्टी की तरफ से घोषित प्रथम 15 प्रत्याशियों की सूची प्रस्तुत की। उत्तराखंड प्रभारी नरेंद्र रावत ने कहा NDS को जनता अपना समर्थन व सहयोग प्रदान कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रूपेश, बिहार प्रभारी संजय श्रीवास्तव, संजीव सिकदर, हरिद्वार प्रभारी रविन्द्र, लाल बहादुर यादव आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
उम्मीदवारों की सूची
1. श्री सन्देश शर्मा (भेल रानीपुर 26)
2. श्री रविन्द्र कुमार (ज्वालापुर 27)
3. श्री रूपेश कुमार (हरिद्वार ग्रामीण 35)
4. श्री संजय श्रीवास्तव (हरिद्वार शहर 25)
5. श्री लाल बहादुर यादव (रुद्रपुर 66)
6. श्री प्रमोद कुमार शुक्ला (किच्छा 67)
7. श्री सतेन्द्र बिष्ट (डोईवाला 23)
8. श्रीमती प्रीती डिमरी (रायपुर 19)
9. श्रीमती रंजना रावत (कर्णप्रयाग 06)
10. श्री लक्ष्मण रावत (रुद्रप्रयाग 08)
11. श्री विजय भट्ट (गंगोत्री 03)
12. श्रीमती कविता भट्ट (जागेश्वर 53)
13. श्री अनुराग शर्मा (रुढ़की 31)
14. श्रीमती तृषा सालार (नरेन्द्रनगर 11)
15. डा. आनन्द विश्वास (गदरपुर 65)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।