त्योहारी सीजन में मिली छूट और कोरोना ने किया धमाका, प्रदेश में फिर लगाई छलांग
उत्तराखंड में कोरोना फिर से उछाल मारने लगा है। उछाल मारे भी क्यों नहीं। राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों की तस्वीरें भयावाह आ रही हैं। चाहे कोई भी दल हो, किसी के नेता कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, बाजारों में भी भीड़ बढ़ रही है। अब तो ऐसा लगने लगा है कि कोरोना का डर किसी को नहीं है। वहीं, पुलिस भी आमजन के चालान तो कर रही है, लेकिन नियमों को तोड़ने वाले नेताओं की तरफ देखने की उसकी भी हिम्मत नहीं हो रही है। नतीजन उत्तराखंड में पहले जहां पांच सौ से नीचे कोरोना के नए संक्रमित हर दिन मिल रहे थे। वहीं, बुधवार को उत्तराखंड में 783 नए कोरोना संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में कोरोना से आज छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, 471 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 66788 हो गया। इनमें से 60900 लोग स्वस्थ हुए। वहीं कोरोना से कुल 1086 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4251 हैं। एम्स ऋषिकेश में 67 वर्षीय महिला की मौत हुई। पांच मरीजों की मौत एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में हुई। इनमें 52 वर्षीय पुरुष, 76 वर्षीय महिला, 72 व 60 वर्षीय पुरुष और 43 वर्षीय महिला शामिल हैं।
देहरादून में आज 227 नए संक्रमित मिले। वहीं, पौड़ी जिले में 108 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। चमोली जिले में 73, नैनीताल जिले में रुद्रप्रयाग में 61 व टिहरी में 55, नैनीताल में 55 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से स्पष्ट हो गया कि पहाड़ो में भी कोरोना के लिहाज से स्थिति चिंताजनक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।