एनएसयूआइ का अभियान ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ उत्तराखंड में हुआ लॉंच, जानिए क्या करेंगे कार्यकर्ता

एनएसयूआइ ने राष्ट्रीय स्तर पर-नौकरी दो या डिग्री वापस लो, अभियान छेड़ा है। इस अभियान को देहरादून में भी लॉंच कर दिया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज से एनएसयूआई पूरे देशभर में चल रहे कैंपेन- कार्यक्रम को उत्तराखंड में लॉच कर दिया गया है। इस कैंपन का नाम ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हम सब लोगों को पता है, आजाद भारत में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी का स्तर पहुँच गया है। इस वर्तमान सरकार ने सबसे बड़ा धोखा देने का काम अगर किसी को किया, तो वो छात्र वर्ग को किया। जिस तरीके से उनको बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे, 2-2 करोड़ नौकरियां देने का उनको वायदा किया था और आज जो छात्र वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी आज सबसे ज्यादा है। इससे छात्र समझ चुके हैं कि उनकी डिग्री किसी काम की नही रही है। उन्होंने कहा कि जिस अनप्लॉन तरीके से लॉकडाउन किया गया। उस दौरान भी ये सुनिश्चित नहीं किया गया कि फाइनल ईयर के छात्रों के प्लेसमेंट का क्या होगा। ऐसे में इस बार लाखों छात्र प्लेसमेंट से भी रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि एसएससी एग्जाम में हमने देखा कि सबसे पहले कैसे स्कैम होता है। 2-2 साल तक एसएससी के जो स्टूडेंट्स हैं, उनके एग्जाम नहीं होते। 2 साल का उनका सैशन जो है, वो वेस्ट होता है और जिसका सीधा-सीधा फर्क रोजगार पर पड़ता है और बेरोजगारी बढ़ती है।

इसी तरह रेलवे में आवेदन के लिए फीस के तौर पर तो रकम ले ली जाती है। उनका भी एग्जाम दो से तीन साल के बाद करवाया जाता है। इस तरीके से कई ऐसे उदाहरण हैं, जो साफ दिखाते हैं कि सरकार स्टूडेंट्स को रोजगार देना नहीं चाहती। साथ ही इस विषय पर चर्चा तक नहीं करती है। इसी को देखते हुए एनएसयूआई का एक प्रयास है कि स्टूडेंट्स और छात्रों के विषय पर सोई पड़ी सरकार को जगाने के लिए -‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत देश भर के छात्र अपनी डिग्री को प्रधानमंत्री को मेल करेंगे। साथ ही उन्हें चिट्ठी पोस्ट करेंगे। शायद उन चिट्ठियों को देखकर प्रधानमंत्री को ये अहसास हो कि उनके देश का जो भविष्य है, उनके पास डिग्रियां पड़ी हैं, लेकिन उन्हें रोजगार और नौकरी देने के लिए सरकार असफल है।
उन्होंने बताया कि अभियान से जुड़ने के लिए डिग्रीधारी छात्रों को मिस कॉल नंबर – 7290800850, दिया गया है। इस नंबर पर मिस कॉल देकर हमारे देशभर के जो छात्र हैं, वो इस कैंपेन से जुड़ सकते हैं।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, गोपाल मोहन भट्ट, आकाश गौड़, सुमित लोहनी, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, गौरव सागर, हरिओम भट्ट, राष्ट्रीय समनव्यक इरम बेग,अभिषेक डोबरियाल, मनीष परमार, हिमांशु रावत, प्रियल ध्यानी, कोमल खुराना, आदित्य बिष्ट, सावन राठौर, उदित थपलियाल, वाशु शर्मा, अंकित बिष्ट, अनुभव, नीरज रावत, उत्कर्ष जैन, विकास नेगी, प्रकाश नेगी, नेहा रावत, अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।






एन एस यू आई का यह कार्यक्रम सही है इस गूंगी बहरी सरकार व फेकू सरकार को आईना दिखाना आवश्यक है.
जय कांग्रेस.
Badiya kadam