एनएसयूआई का निजी कॉलेज पर आरोप, बगैर 12वीं किए दे रहे कॉलेज में प्रवेश, किया प्रदर्शन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित एक निजी कॉलेज पर एनएसयूआई ने छात्रों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही मौके पर उपस्थित पुलिस के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेजकर कॉलेज की जांच की मांग की। ये प्रदर्शन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शनकारी बुधवार की दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर रोड में स्थित उत्तरांचल (पीजी) कॉलेज पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कॉलेज की ओर से पहाड़ के गरीब बच्चो से फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इस मौके पर पटेलनगर कोतवाली के एसएचओ के माध्यम से कॉलेज में हो रहे फर्जीवड़े की जांच की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन भेजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि कॉलेज में काफी समय से फर्जी तरीके से लगातार एडमिशन लेकर बच्चो से मोटी फीस वसूली जा रही है। विकास नेगी ने कहा कि अवैध तरीके से बच्चो के एडमिशन का खामियाजा छात्र छात्राओं को भविष्य में झेलना पड़ेगा। ताजा मामला सामने यह आया है कि उत्तरांचल (पीजी) कॉलेज द्वारा एक छात्र जो की अभी 12वी उतीर्ण भी नही है, उनको प्रवेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ओर भी कई कॉलेज लूट खसोट कर रहे हैं। ऐसे में सबकी जांच होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शनकारियों में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कत्यूरा, प्रदीप तोमर, राजपुर विधानसभा अध्यक्ष सागर सेमवाल, सुधांशु अग्रवाल, प्रदेश सचिव अमित जोशी, जिला अध्यक्ष प्रकाश नेगी, पूर्व अध्यक्ष अरुण टम्टा, हरीश जोशी, परांचल नूनी, मुकेश बसेरा, पुनीत राज, शुभम रावत, भुवन, बसंत आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।