उत्तराखंड में अब शिकायत करने वाले को नहीं आना पड़ेगा पुलिस मुख्यालय, त्रिवेणी घाट पर तैनात होगी जल पुलिस
उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने शिकायतकर्ता को राहत दी है। अब उन्हें शिकायत को लेकर या फिर शिकायत की जांच को लेकर पुलिस मुख्यालय तक नहीं जाना होगा। इसके लिए वह सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस मुख्यालय से जुड़कर अपना पक्ष रख सकते हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि ऐसे महत्वपूर्ण प्रकरण जहां शिकायतकर्ता जनपद पुलिस की ओर से की गई जांच व विवेचना से यदि संतुष्ट नहीं होता है, तो ऐसी शिकायत की जांच व विवेचना की समीक्षा पुलिस मुख्यालय की ओर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी। पूर्व में ऐसी शिकायत की विवेचना की समीक्षा के लिए शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय बुलाया जाता था, जिसमें कभी कभी किसी शिकायतकर्ता को काफी दूर से आना पड़ता था। अब शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है।
अगले माह से शुरू होगी नई व्यवस्था
अगले माह 01 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे से 13.00 बजे तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड या पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की ओर से संबंधित जनपद से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऐसी शिकायतों की विवेचना की समीक्षा की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी और विवेचना अधिकारी की ओर से अपना-अपना पक्ष रखा जाएगा। वीडियो कान्फ्रेसिंग में पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, जनपद स्तर पर जनपद प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, जांच अधिकारी, विवेचना अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद रहेंगे।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था अगले माह 01 जनवरी से लागू होगी। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनी जाने वाली शिकायतों का निर्धारण स्वयं मेरे एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था और पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की ओर से किया जाएगा। इस व्यवस्था से शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी एवं विवेचना अधिकारी का भी समय बचेगा और सम्बन्धित प्रकरण या विवेचना की समीक्षा समय से हो पाएगी। जिससे पीड़ित का त्वरित न्याय दिलाने में सहायता होगी।
त्रिवेणीघाट पर तैनात होगी जल पुलिस
आज ऋषिकेश व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने त्रिवेणी घाट पर देशी-विदेशी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को हो रही समस्याओं को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट पर पर्यटकों की सुरक्षा के ठोस उपाय होने चाहिए। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को त्रिवेणी घाट पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जल पुलिस की टीम को मय राफ्ट नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।