अब क्या 500 रुपये के नोट भी होंगे वापस, आरबीआई गर्वनर ने दिया ये अपडेट
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोट (को सर्कुलेशन यानी चलने से वापस लेने का एलान किया था। इसके साथ ही 2000 रुपए के इन नोटों को एक्सचेंज यानी बदलने और जमा करवाने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई, जो कि 30 सितंबर, 2023 तक पूरे 4 महीने तक चलनी है। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि इन नोटों को जमा या बदलवा लेने के लिए पर्याप्त समय है। ऐसे में समय से पहले लोग ये काम कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब ये लगाई जा रही हैं अटकलें
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में की गई नोटबंदी के दौरान पांच सौ और एक हजार के नोट बंद कर दिए गए थे। इनके स्थान पर 2000 के नोट के साथ पांच सौ के नए नोट छापे गए। साथ ही दौ से के नोट भी छापे। दो हजार के नोटों को चलन से वापस लेने के फैसले के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल है कि क्या 5OO के नोटों को भी वापस लिया जा सकता है। चर्चा ये भी है कि दो हजार के नोट बंद करने के बाद अब फिर से एक हजार के नोट को आरबीआई जारी कर सकता है। हालांकि, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरबीआई के गवर्नर ने दिया ये जवाब
आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी फैसले के एलान के बाद प्रेस क्रॉंफ्रेस में आरबीआई गवर्नर से आम लोगों से जुड़ा ये सवाल पूछा गया कि क्या आरबीआई 2000 के नोटों की तरह ही 500 के नोटों को भी चलन से बाहर कर सकता है और क्या 1000 के नए नोट जारी किए जा सकते हैं? उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह की कोई जानकारी मेरे पास नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि अभी इस तरह का कोई विचार नहीं है। वहीं, इस तरह की अटकलों को लेकर उन्होंने आम लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि इन तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब तक पचास फीसद दो हजार के नोट आए वापस
आरबीआई गवर्नर ने प्रेस क्रॉंफ्रेस के दौरान यह भी बताया कि 31 मार्च 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ के 2000 के नोट चलन में थे, वहीं, इन नोटों को वापस लेने के फैसले के बाद करीब 50 फीसद यानी 1.80 लाख करोड़ के दो हजार के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। इनमें 85 फीसदी 2000 के नोटों को बैंकों में डिपॉजिट किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।