अब ऋषिकेश के नेपाली फार्म तिराहे पर नहीं बनेगा टोल प्लाजा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की घोषणा
नेशनल हाईवे पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा नहीं बनेगा। ये बात विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया।

नेशनल हाईवे पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा नहीं बनेगा। ये बात उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया। इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की, इसके बाद ये फैसला लिया गया।
गौरतलब है कि देहरादून जिले के नेपाली फार्म में जहां टोल प्लाजा बनना प्रस्तावित था, वहां प्रेमचंद अग्रवाल का विधानसभा क्षेत्र भी है। वहीं, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल के संसदीय क्षेत्र में भी यह क्षेत्र आता है। ऐसे में इसके बनने की सूचना पर प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री निशंक और मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि जो लोग टोल प्लाजा के लिए धरने पर बैठे है, वह धरना समाप्त करें। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे विधानसभा सभा क्षेत्र में जो जगह टोल प्लाज के लिए चिह्नित की गई थी, वहां टोल प्लाजा नहीं लगेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने टोल प्लाजा ना लगाए जाने का दिया आश्वासन
इससे पहले इस मामले को लेकर नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें टोल प्लाजा न लगाए जाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया। महापौर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि कोरोना काल में यदि टोल प्लाजा लगा तो यह सीधे जनता पर अतिरिक्त भार होगा।
इसकी कीमत हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर सफर करने वालों को तो चुकानी ही पड़ेगी। साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों पर भी इसकी मार पड़ेगी। महापौर ने टोल प्लाजा के विरोध में ग्रामीणों के आंदोलन की भी विस्तृत जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दी। नगर निगम महापौर व जनप्रतिनिधियों की तमाम बातें सुनने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में टोल प्लाजा को नहीं लगने देंगे और जल्द ही उनके द्वारा धरना स्थल पर जाकर आंदोलन को समाप्त कराया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल जेठूढी, पूर्व प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा मनोज जखमोला, मंजीत राठौड़ आदि शामिल थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।