अब स्वामी प्रसाद मौर्य का आया चौंकाने वाला बयान, बोले-मंत्री पद छोड़ा, नहीं गए सपा में, 14 को खोलेंगे पत्ते
यूपी में योगी सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अगले दिन ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल सपा में नहीं जा रहे हैं।
यूपी में योगी सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अगले दिन ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल सपा में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। मैंने बीजेपी को ठोकर मार दी है, अब दोबारा वापस जाने का सवाल नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैंने अभी सिर्फ मंत्री पद छोड़ा है। जल्द ही बीजेपी भी छोड़ दूंगा। सपा में जाने की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे बधाई दी है। फिलहाल, मैं सपा नहीं जा रहा हूं। मैं आज और कल अपने लोगों से बात करूंगा। मैं 14 तारीख़ को बताऊंगा कि मैं राजनीतिक तौर पर क्या करूंगा। मौर्य ने कहा कि मैंने बीजेपी को ठोकर मार दी है, दोबारा वापस जाने का सवाल ही नहीं है।बता दें कि एक दिन पहले 11 जनवरी को मौर्य के इस्तीफे के बाद उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई थी। उनके साथ ही तीन विधायकों ने भी भाजपा छोड़ने की खबरें आई थी।
ये विधायक तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा, बांदा की तिंदवारी सीट से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति तथा बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर हैं।
वहीं, बीजेपी नेता विनय शाक्य औरेया जिला के बिधुना से विधायक के भी बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल होने की खबरें आई। मंगलवार की शाम को स्वामी प्रसाद मौर्या के साथियों ने कहा था कि जो चार बीजेपी नेता मौर्या के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं, उनमें शाक्य का नाम भी है। इसके कुछ ही घंटों बाद विनय शाक्य की बेटी ने एक बयान दिया कि उनके पिता का अपहरण कर लिया गया है।
रीना शाक्य ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को दिए एक बयान में कहा था कि आप सब जानते हैं कि कुछ सालों पहले मेरे पिता पैरालाइज हो गए थे, उसके बाद से वो चल नहीं पाते हैं। मेरे चाचा देवेश शाक्य ने इसका फायदा उठाया और उनके नाम पर अपनी राजनीति करने लगे। आज उन्होंने सारी हदें पार कर दीं और जबरदस्त मेरे पिता को घर से उठा ले गए और सपा जॉइन करने के लिए लखनऊ चले गए।





