अब स्वामी प्रसाद मौर्य का आया चौंकाने वाला बयान, बोले-मंत्री पद छोड़ा, नहीं गए सपा में, 14 को खोलेंगे पत्ते
यूपी में योगी सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अगले दिन ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल सपा में नहीं जा रहे हैं।

बता दें कि एक दिन पहले 11 जनवरी को मौर्य के इस्तीफे के बाद उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई थी। उनके साथ ही तीन विधायकों ने भी भाजपा छोड़ने की खबरें आई थी।
ये विधायक तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा, बांदा की तिंदवारी सीट से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति तथा बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर हैं।
वहीं, बीजेपी नेता विनय शाक्य औरेया जिला के बिधुना से विधायक के भी बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल होने की खबरें आई। मंगलवार की शाम को स्वामी प्रसाद मौर्या के साथियों ने कहा था कि जो चार बीजेपी नेता मौर्या के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं, उनमें शाक्य का नाम भी है। इसके कुछ ही घंटों बाद विनय शाक्य की बेटी ने एक बयान दिया कि उनके पिता का अपहरण कर लिया गया है।
रीना शाक्य ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को दिए एक बयान में कहा था कि आप सब जानते हैं कि कुछ सालों पहले मेरे पिता पैरालाइज हो गए थे, उसके बाद से वो चल नहीं पाते हैं। मेरे चाचा देवेश शाक्य ने इसका फायदा उठाया और उनके नाम पर अपनी राजनीति करने लगे। आज उन्होंने सारी हदें पार कर दीं और जबरदस्त मेरे पिता को घर से उठा ले गए और सपा जॉइन करने के लिए लखनऊ चले गए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।