अब पांच सौ रुपये को लेकर दूर कीजिए कन्फ्यूजन, कौन सी हरी पट्टी वैध है या अवैध, यहां बता रहे हैं फैक्ट चेक

दरअसल, एक वीडियो में कहा जा रहा था कि ऐसा 500 का नोट, जिसमें आगे की तरफ हरी पट्टी रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर के ज्यादा पास न दिखाई देकर गांधी जी की तस्वीर के ज्यादा करीब दिखाई दे, तो वो नोट नकली है, उसे ना लें। इसपर पीआईबी ने एक ट्वीट कर कहा है कि-एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि 500 रुपये का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो। पीआईबी ने बताया कि ये वीडियो फर्जी है और आरबीआई के अनुसार दोनों ही तरह की हरी पट्टियों वाले 500 के नोट असली और वैध हैं।
एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो।#PIBFactCheck:
▶️यह वीडियो #फ़र्ज़ी है
▶️@RBI के अनुसार दोनों ही नोट वैध हैंविवरण:https://t.co/DuRgmS0AkN pic.twitter.com/SYyxG9MBs6
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 7, 2021
इस साइट के मुताबिक, 500 के नोट में 17 अलग-अलग फीचर्स हैं। इस नोट का आकार 66 mm x 150 mm है। इस नोट का थीम कलर स्टोन ग्रे रखा गया है। नोट के दोनों ओर ज्यामितीय पैटर्न भी इसी कलर में बने हुए हैं। नोट के पिछले हिस्से पर लाल किले का चित्र बना हुआ है, जिसका कलर इसी थीम पर है। इसमें सिक्योरिटी थ्रेड के साथ ‘भारत’ और ‘RBI’ शब्द लिखा हुआ है, जिसका कलर नोट उठाने पर हरा से नीला हो जाता है।