अब नेपाल में भी मिलेगा रिलायंस का ब्रांड कैंपा

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने चौधरी ग्रुप (CG) के साथ साझेदारी में नेपाल में भारतीय पेय ब्रांड कैंपा को लॉन्च कर दिया है। रिलायंस ने 2023 में फिर से कैंपा को भारतीय बाजार में उतारा था। दो वर्षों के भीतर ही कैंपा ने भारतीय शीतल पेय बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना ली है। जीसीसी देशों जैसे यूएई, ओमान, कतर और बहरीन में लॉंच के बाद कंपनी ने अब कैंपा ब्रांड को नेपाल में भी उतार दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक केतन मोदी ने कहा कि हम अपने सहयोगी चौधरी ग्रुप के साथ मिलकर अपने ब्रांड कैंपा के साथ नेपाल के बाजार में प्रवेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। कैंपा 50 साल पुराना भारतीय ब्रांड है, जिसे आज भी उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है। हम इस क्षेत्र में तीव्र विकास की अपार संभावनाएँ देख रहे हैं। ग्राहकों को किफ़ायती दामों पर वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने का हमारा अनुभव शानदार रहा है। हमें विश्वास है कि ब्रांड नेपाल के उपभोक्ताओं के लिए ताज़ा और बेहतरीन स्वाद पेश करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैंपा के नेपाल में लॉन्च पर चौधरी समूह के प्रबंध निदेशक निर्वाण चौधरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम नेपाल में कैंपा को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर लाए। यह साझेदारी उपभोक्ताओं को उच्च-गुणवत्ता वाले, पेय प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें विश्वास है कि कैंपा उन स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ मजबूती से जुड़ेगा जो स्वाद के दीवाने हैं। यह रणनीतिक गठबंधन न केवल हमारे पेय पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा, बल्कि क्षेत्र के प्रतिस्पर्धी पेय बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करेगा। हम अपने मजबूत वितरण नेटवर्क और बाजार विशेषज्ञता का लाभ उठाकर कैंपा को नेपाल में एक लोकप्रिय ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए तत्पर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैंपा पोर्टफोलियो की खास बात यह है कि यह अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले अपने पेय काफी किफायती कीमतों पर बेचती है। नेपाल में कैंपा पोर्टफोलियो में शुरुआत में कैंपा कोला, कैंपा लेमन, कैंपा ऑरेंज, कैंपा एनर्जी गोल्ड बूस्ट और कैंपा एनर्जी बेरी किक शामिल होंगे। बाद में पोर्टफोलियो को बढ़ाया जाएगा। 250 मिली कैंपा कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक जैसे कि कैंपा कोला, कैंपा ऑरेंज और कैंपा लेमन की कीमत 30 नेपाली रुपये होगी। वहीं कैंपा एनर्जी बेरी किक 250 मिली 40 नेपाली रुपये में उपलब्ध होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।