अब अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी और पीएम मोदी, 2024 के चुनाव से पहले दोनों के लिए अहम दौरा
अब भारत की राजनीति के प्रचार में विदेश दौरे भी जुड़ने लगे हैं। ऐसे दोरों के जरिये अपनी छवि चमकाने में पीएम नरेंद्र मोदी तो माहिर हैं, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पीछे नहीं हैं। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों ने एक दूसरे की घेराबंदी, समान विचारधाराओं के दलों ने एकजुटता के प्रयास और अन्य तैयारियां शुरू कर दी हैं। जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों ही अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। दोनों के इस दौरे पर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनों नेता देंगे प्रचार को धार
प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजकीय मेहमान बनकर अमेरिका जा रहे हैं। वहीं कर्नाटक की जीत के बाद राहुल गांधी भी जून के पहले हफ्ते अमेरिका में होंगे। दोनों नेता भारतीय समुदाय से संवाद और अपने सियासी प्रचार को धार देने की कोशिश करते नजर आएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रवासी भारतीयों के साथ रैली करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी 31 मई को 10 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर जाएंगे। वह कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क जाएंगे। सूत्रों ने कहा, अपनी यात्रा के दौरान, वह जनसंपर्क कार्यक्रमों के साथ-साथ विश्वविद्यालय की बैठकों में भी भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल चार जून को न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लगभग 5000 प्रवासी भारतीयों के साथ रैली करेंगे। इसके अलावा वह पैनेल चर्चा और भाषण के लिए वॉशिंगटन और कैलिफोर्निया के स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी भी जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोजित किया जाएगा संवाद कार्यक्रम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 4 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में होंगे जहाँ एनआरआई के साथ उनके संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. विदेशों में कांग्रेस के सम्पर्क अभियान को देखने वाली इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की अमेरिका इकाई जून 4, 2023 को उसी तरह के कम्यूनिटी आयोजन की तैयारी कर रही है जैसा प्रधानमंत्री मोदी के लिए आयोजित होता रहा है। राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राजनेता और उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने भी की तैयारियां
हालांकि राहुल गांधी के अमेरिका दौरे से महज दो हफ्ते बाद प्रधानमंत्री मोदी भी न्यूयॉर्क में होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर राजकीय दौरे के लिए अमेरिका पहुँच रहे मोदी जहां विश्व योग दिवस पर यूएन में होने वाले आयोजन में शरीक होंगे। वहीं बतौर राजकीय अतिथि वाशिंगटन डीसी में 22 जून को राष्ट्रपति बाइडन के खास मेहमान होंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को खास बनाने के लिए सरकार से लेकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी की तरफ से तैयारियां चल रही हैं। इसमें पीएम मोदी के अमेरिका में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शिकागो से लेकर अटलांटा तक तैयारियां रखी जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत में लोकसभा और अमेरिका में राष्ट्रपति का होना है चुनाव
रोचक संयोग है कि अगले साल दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में भी लोकसभा चुनाव होना है। भारत में कांग्रेस और बीजेपी के चेहरे के तौर पर खड़े नजर आने वाले दोनों चेहरे जहाँ प्रभावशाली भारतीय समुदाय के बीच अपनी पैठ दिखाने की कोशिश करेंगे। वहीं अमेरिकी राजनीतिक दल भी इसे रसूखदार और धनवान भारतीय समुदाय के साथ करीबी बढ़ाने के मौके के तौर पर देखेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लंदन दौरे से सुर्खियों में आए थे राहुल गांधी
हाल ही में लंदन दौरे पर गए राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में केंद्र सरकार और भारतीय लोकतंत्र की आलोचना करने के बाद सुर्खियों में आ गए थे। मार्च 2023 में उन्होंने लंदन में कहा था- सभी को पता है और यह न्यूज में भी है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और उस पर हमले किए जा रहे हैं। मैं विपक्ष का नेता हूं। हम उस जगह को नेविगेट कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बयान पर मचा था बवाल
राहुल गांधी के बयानों के बाद सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने उनसे मांफी की मांग की थी। संसद के बजट सत्र के दौरान जहां भाजपा राहुल गांधी से माफीनामें की मांग कर रहे थे, तो वहीं कांग्रेस अदाणी समूह की कंपनियों पर संदिग्ध वित्तीय लेनदेन का आरोप लगाते हुए एक संयुक्त सदस्य समिति (जेपीसी) की गठन की मांग करने लगे। बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। 11 अप्रैल को राहुल को मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें संसद सदस्य के रूप में आयोग्य घोषित कर दिया गया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।