उत्तराखंड की सभी अदालतों में अब ऑनलाइन सुनवाई, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिफिकेशन
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब उत्तराखंड में सभी जिला अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई होगी। इस संबंध में रजिस्ट्रार अनुज कुमार संगल की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब उत्तराखंड में सभी जिला अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई होगी। इस संबंध में रजिस्ट्रार अनुज कुमार संगल की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि 52 साल से अधिक की आयु के कर्मचारी कोर्ट कार्यालय नहीं आएंगे। वे घर से ही काम करेंगे। अदालतों में भी एक तिहाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जाएगा।
बढ़ते संक्रमण के चलते हाईकोर्ट नैनीताल पहले ही बंद कर दी गई थी। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भी जिला अदालतें बंद कर दी गई थी। अब प्रदेश में सभी जिलों की अदालतों को भी बंद कर आनलाइन सुनवाई के आदेश जारी कर दिए गए। ट्रिब्यूनल कोर्ट में भी आनलाइन ही सुनवाई होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।