अब आई नई मुसीबत, यूके में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, ओमिक्रॉन की तुलना में कई गुना ज्यादा संक्रामक
एक तरफ भारत में कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ती नजर आ रही है। वहीं, दुनियां के लोग अभी इस बीमारी के नए नए स्वरूपों से जूझ रहे हैं। अब यूके में कोरोना का नया वैरिएंट देखने को मिला है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि नया वैरिएंट XE ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शुरुआती अनुमान BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक के संकेत देता है। हालांकि, इसके लिए और पुष्टि की आवश्यकता है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि XE का पहली बार 19 जनवरी को पता चला था और अब तक वैरिएंट के 637 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, Omicron का BA.2 सब-वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। अमेरिका और चीन में BA.2 वैरिएंट के मामलों में इजाफा हुआ है।
चीन में दो साल बाद कोरोना के केस में उछाल
पिछले कुछ दिनों में चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं रविवार को चीन में 13,146 कोविड मामलों दर्ज किए गए, जो दो साल से अधिक समय पहले पहली पीक की लहर के बाद सबसे अधिक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि लक्षण वाले 1,455 रोगी थे, जिनमें 11,691 बिना लक्षणों वाले मामले सामने आए हैं। हालांकि कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है। चीन में ही सबसे पहले साल 2019 में पहली बार कोरोनावायरस का पता चला था। इसके बाद इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद इस महामारी ने जो तबाही मचाई, उससे हर कोई वाकिफ है। बीते कुछ दिनों में चीन में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। जिसे काबू करने के लिए चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को सख्ती से लागू कर रहा है।