अब पीएम मोदी का चेहरे की जगह बीजेपी मांगेगी कमल के फूल को लेकर वोट, आखिर क्या है कारण

आगामी लोकसभा चुनावों में अबकी बार बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे की बजाय कमल के फूल पर वोट मांगेगी। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी इसी तरह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट किया है कि पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया हुआ है और वो है कमल का फूल। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मालूम हो कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे करके वोट मांगती आई है। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में मिली हार के बाद बीजेपी के लिए ये बात चिंता का सबब बनी कि आखिर इस हार की जिम्मेदारी किस पर डाली जाए। क्योंकि वोट तो पीएम मोदी के नाम से मांगा जा रहा था। ऐसे में फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने कमल के फूल पर ही जोर दिया है। ना कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर। अभी तक बीजेपी को वोट दिलाने वाला पीएम मोदी का चेहरे का असर अब फीका पड़ता जा रहा है। ऐसे में अब एक बार बीजेपी को फिर से कमल के फूल की याद आ गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम में 7 नवंबर को मतदान होना है। पीएम मोदी के चेहरे से अब परहेज होने वला है। मिज़ोरम के मुख्यमंत्री और मिज़ो नेशनल फ्रंट के नेता ज़ोरमथंगा को कहना पड़ा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिज़ोरम आएंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो वो ‘उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे। ग्राम पंचायत, नगर निगम, विधायक और सांसदों के चुनाव में जहां नरेंद्र मोदी के नाम से वोट मांगे जाते थे, वहीं अब मिजोरम में उनके सहयोगी दल ने साफ कर दिया कि आप (पीएम मोदी) चुनाव प्रचार से दूर रहो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा चुनावों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी आलकमान पहले ही ऐलान कर चुका है कि लोकसभा की सभी सीटों पर एक ही उम्मीदवार होगा और वो है कमल का फूल। ठीक यही सिद्धांत उत्तराखंड की पांचों सीटों पर लागू होता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सांसदों के काम के फीड बैक को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी लागतार अपने सांसदों के साथ विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों एवं बैठकों के माध्यम से जुड़ी रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके साथ बैठकर संबंधित क्षेत्र में विकास को लेकर चर्चा करते रहे हैं। नवंबर माह में होने वाला हारी विधानसभा सीटों पर सांसद प्रवास कार्यक्रम भी इसका हिस्सा है। विभिन्न माध्यमों से सांसदों विधायकों के कार्यों और सक्रियता की जानकारी के साथ क्षेत्र का जमीनी फीड बैक भी लगातार केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचता रहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी सांसदों ने अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए शानदार काम किया है। कोविड के कठिन समय में भी वे जनता के बीच रहे और केंद्र की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते रहे हैं। जहां तक आगे की उम्मीदवारी का सवाल है तो भाजपा कैडर और विचार आधारित संगठन है। जहां व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का कोई महत्व नहीं है। सभी देश समाज की बेहतरी के लिए पार्टी के माध्यम से प्राण प्रण से जुटे रहते हैं। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे यहां विपक्ष की तरह उम्मीदवारी को लेकर कोई संशय नही रहता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।