व्हाट्सएप में प्राइवेसी सिक्योरिटी बढ़ाई, चुपके से छोड़ें ग्रुप, नहीं ले सकेगा कोई स्क्रीन शॉट, जानिए नए फीचर के बारे में
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नया फीचर आने के बाद ‘व्यू वंस मेसेज’ श्रेणी वाले संदेशों का अब कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। इस तरह के संदेश पाने वाला व्यक्ति जब उसे एक बार पढ़ लेता है तो वह संदेश अपने-आप अदृश्य हो जाता है। इसके अलावा यह फीचर भी होगा कि आप कोई ग्रुप छोड़ें और किसी पता न चले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप पर यह नया फीचर लाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे यूजर की निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। जुकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सएप निजता से जुड़े कुछ नए फीचर लेकर आ रही है। किसी को नोटिफिकेशन मिले बगैर ग्रुप चैट से बाहर निकलने की सुविधा और उपयोगकर्ता को यह नियंत्रण देना कि वह अपने ऑनलाइन होने के बारे में किसे जानकारी देना चाहता है। इसके अलावा व्यू वंस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने का फीचर भी लाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट
व्हाट्सएप ने ‘View Once Message’ सुविधा हाल ही में शुरू की है, जिसके जरिये संदेश को सिर्फ एक बार ही पढ़ा जा सकता है और उसके बाद वह अपने-आप गायब हो जाता है। इस तरह उपयोगकर्ताओं को यह विकल्प मिलता है कि उसके भेजे गए संदेश का कोई डिजिटल रिकॉर्ड नहीं रख सकता है, लेकिन ऐसे संदेशों का भी स्क्रीनशॉट लेने की कुछ शिकायतें मिलने के बाद व्हॉट्सएप ने अब इसमें सुधार करने के लिए नया फीचर लाने की तैयारी की है। मेटा के बयान के मुताबिकअब व्हाट्सएप अतिरिक्त सुरक्षा के लिए व्यू वंस मैसैज का स्क्रीनशॉट लेने से रोक लगाने की व्यवस्था कर रहा है। इस फीचर का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही उपयोगकर्ताओं के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिना नोटिफाई किए छोड़ें ग्रुप
सबसे बेहतर फीचर यह हो सकता है कि आप ग्रुप छोड़ें और किसी को पता चले। इस नए फीचर के तहत अब आपके ग्रुप छोड़ने पर सबको ग्रुप में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं मिलेगा। बस एडिमन को पता चलेगा कि आपने ग्रुप छोड़ दिया है। यह नया फीचर इसी महीने से मिलने लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपका ऑनलाइन स्टेटस कौन देख सकेगा
व्हाट्सएप एक और बढ़िया फीचर ला रहा है, जिसमें आप अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकेंगे। अबतक यूजर्स के पास लास्ट सीन छुपाने का ऑप्शन रहा है, लेकिन अब आप यह भी खुद ही तय कर सकेंगे कि ये कौन देख पाएगा कि आप उस वक्त ऑनलाइन हैं या नहीं।