अब 75 प्रतिशत अंकों पर भी स्कॉलरशिप देगा ग्राफिक एरा, छह लाख रुपये तक बढ़ाई गई बीटेक की स्कॉलरशिप
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाकर छह लाख रुपये तक कर दी है। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि बीटेक करने के इच्छुक मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की दिक्कतों को देखते हुए उनके सपने पूरे करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अब 75 प्रतिशत अंकों से स्कॉलरशिप शुरू कर दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि खासतौर से विभिन्य राज्यों के बोर्ड के नतीजों के मद्देनजर निर्णय किया गया है कि खासतौर में बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को यह सुविधा दी जाएगी। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को टाइम्स की वर्ल्ड रैंकिंग में इंजीनियरिंग एजुकेशन के लिए पूरी दुनिया में रैंकिंग बैंड 301 से 400 और यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एशिया में 159 स्थान मिला है। इसके साथ ही नैक से ए प्लस ग्रेड मिलने और देश के टॉप विश्वविद्यालयों में 55 वीं रैंक मिलने के बाद उत्तराखंड और अन्य राज्यों के युवाओं में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक सीएसई करने का क्रेज बढ़ गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि युवाओं का यह ख्वाब पूरा करने के लिए ये व्यवस्थाएं की गई हैं। अब तक पीसीएम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रति सेमेस्टर 15000 रुपये और 95 प्रतिशत से अधिक पर 35000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाती थी। अब इसे बढ़ाकर क्रमश: 35000 रुपये और 75000 रुपये कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. घनशाला ने कहा कि इसी तरह अब तक जो स्कॉलरशिप 90 प्रतिशत अंकों पर दी जा रही थी, एक बड़ा कदम उठाते हुए 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वालों को देने की व्यवस्था कर दी गई है। कई अन्य संस्थानों की तरह स्कॉलरशिप केवल पहले एक या दो सेमेस्टर में नहीं, बल्कि पूरे कोर्स के दौरान दी जाएगी। इसके लिए नियम तय कर दिए गये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि शहीदों के बच्चों को सौ प्रतिशत तक स्कॉलरशिप देने की व्यवस्था की गई है। छात्राओं को दस प्रतिशत, सैनिकों, अर्ध सैनिक बलों और पुलिस के जवानों के बच्चों को पांच प्रतिशत छूट देने की व्यवस्था की गई है। जोशीमठ आपदा से पीड़ित परिवारों के सौ बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में की गई है। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप बढ़ाने से पहले प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी बढ़ी हुई स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।