अब चोर भी लिखने लगे हैं मन की बात, अलमारी और शीशे पर लिख दिया ये संदेश

जिस घर में चोरों को लाखों की चोरी की उम्मीद थी, वहां हजारों की नकदी और कुछ चांदी के जेवर मिलने के बाद वे निराश हो गए। चोरों ने अपनी मन की बात स्कैच पैन से घर की अलमारी और शीशे पर लिख दी। इस पर लिखा कि- चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला है। माफ करना चोरी के लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चोरी की ये घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी क्षेत्र के मुखानी थाना क्षेत्र में हुई। चोरों ने मुखानी थाना क्षेत्र में ऊंचापुल स्थित एक सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर को खंगाला। इस घर में उन्हें नकदी के अलावा कुछ चांदी के ही जेवर मिले। कुल मिलाकर इस घर से चोरों ने 60 हजार की नगदी और जेवर की चोरी की। जाते जाते चोर स्केच पेन से अल्मारी के साथ ही ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर अपने मन की बात लिखकर चले गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऊंचापुल में लोहरियासाल मल्ला गली नंबर 1 निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने चोरी की रिपोर्ट थाने में लिखाई। बताया कि वह नैनीताल बैंक से सेवानिवृत्त हैं। उसके दो बेटे हैं जो बाहर नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी रहती है। बेटों के छुट्टी आने के बाद वह पूरे परिवार के साथ 11 अप्रैल को पिथौरागढ़ गए थे। 13 अप्रैल की सुबह उन्हें किसी ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्ते के साढू को घर पर भेजा। उन्होंने बताया कि उनके मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर पूरा सामान अस्त- व्यस्त था। सभी अलमारियों के दरवाजे खुले थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रकाश चंद्र बहुगुणा के अनुसार वह सोने के जेवरात और नकदी बैंक लॉकर में ही रखते हैं। ऐसे में घर से उन्हें कुछ नकदी और चांदी के जेवर ही मिले। घर पर रखे रुपये किसी काम के लिए निकाले थे। घर में सीसीटीवी होने के चलते चोर डीवीआर भी ले गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।