अब स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट से करें बी फार्मा, मिली मान्यता, प्रवेश प्रक्रिया शुरू, मिलेंगे रोजगार के मौके

DrVijayDhasmana
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डोईवाला स्थित तीन दशकों से जन स्वास्थ्य को समर्पित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की विरासत को संजोए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) से अब छात्र-छात्राएं बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा) कोर्स कर सकते हैं। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से एसआरएचयू को बी फार्मा कोर्स के लिए मान्यता मिल गई है। एसआरएचयू के अधीन संचालित हिमालयन स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज (एचएसपीएस) में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं बी.फार्मा कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। छात्र-छात्राओं की लंबे समय से मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा) कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में हिमालयन स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज (एचएसपीएस) संस्थापित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीमित 60 सीटों पर प्रवेश
हिमालयन स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज (एचएसपीएस) में इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आधुनिक लैब के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाओं के बीच अध्ययन कराया जाएगा। इसके लिए कुल 60 सीटें निर्धारित की गई हैं।
शैक्षणिक योग्यता
प्रवेश के लिए के साथ 12 वीं (अंग्रेजी विषय के साथ फिजिक्स, कैमेस्ट्री, गणित/बायोलॉजी) कम से कम 50 फीसदी नंबर अनिवार्य हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां मिलेगी हेल्प
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन सेल की स्थापना की गई है। सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135, मोबाइल नंबर – 8194009632, 7055309532, 7055309533, 8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फार्मेसी में रोजगार के अवसर
कोविड महामारी ने फार्मेसी में रोजगार के अवसर बढ़ाएं हैं। चुनौतियों से भरपूर इस सेक्टर में क्वालिफाइड और अनुभवी फार्मासिस्ट के लिए कई रोजगार के अवसर हैं। अगर आप इस फील्ड में अपना कारोबार शुरू करते हैं या किसी निजी मार्केट में अपनी केमिस्ट/ फार्मेसी शॉप खोलते हैं तो इनकम की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती है। वे क्लीनिकल और फार्मास्यूटिकल रिसर्च में भी शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त परामर्श, शिक्षाविद और सरकारी एजेंसियां यानी ड्रग इंस्पेक्टर, केंद्र सरकार के संगठनों में फार्मासिस्ट के तौर पर रोजगार के अवसर पर मुहैया हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।