अब सिपाही भी लगा सकेंगे उत्तराखंड पुलिस का मोनोग्राम, 11 से करेंगे गढ़वाल भ्रमण

उत्तराखंड पुलिस में एकरूपता लाने के दिशा में एक कदम बढ़ा दिया गया है। अब सिपाही भी अपनी कमीज की बायीं बाजू पर पुलिस का मोनोग्राम (प्रतीक चिह्न) लगा सकते हैं। इससे पहले ये उप निरीक्षक और निरीक्षक स्तर के कर्मी ही लगा सकते थे। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि क्योंगि ये उत्तराखंड पुलिस का प्रतीक चिह्न है। इसलिए इसे प्रत्येक पुलिसकर्मी लगा सकता है। इससे पुलिस बल में एकरूपता आएगी।
तीन दिवसीय गढ़वाल मंडल भ्रमण
डीजीपी अशोक कुमार 11 से 13 जनवरी तक गढ़वाल परिक्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे। इसके अन्तर्गत दिनांक 11 जनवरी को जनपद टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी, दिनांक 12 जनवरी को जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग एवं दिनांक 13 जनवरी को श्रीनगर जाएंगे। इस दौरान वह पुलिस कर्मियों एवं आमजन के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।