सरपंच के चुनाव में वोट के लिए बांटे नोट, हारने के बाद नेताजी ने शुरू की वसूली, वीडियो हुआ वायरल
क्या आपने कभी सुना कि नेताजी ने वोट के बदले नोट बांटे और चुनाव हारने के बाद बांटे गए रुपये की वसूली के लिए घर घर पहुंच गए।
घटना मध्य प्रदेश की है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुआ वह ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव के उम्मीदवार का है। इस वीडियो में चुनाव हारने के बाद उम्मीदवार अपने पैसे वापस मांगते हुए नजर आ रहा है। इस उम्मीदवार ने पहले तो चुनाव संहिता को ताक पर रखकर वोट के लिए लोगों को पैसे बांटे और जब हार गया तो, पैसे वापस लेने के लिए लोगों के घर पहुंच गया।
यह मामला मध्य प्रदेश के नीमच जिले की मनासा में आने वाली ग्राम पंचायत देवरान का है। बताया जा रहा है कि सरपंच पद के प्रत्याशी राजू दायमा ने चाश्मा चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। उस पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने पैसे बांटकर वोटरों को वोट के लिए प्रलोभन दिया। इसके बाद, जब रिजल्ट आया और दूसरा प्रत्याशी चुनाव जीत गया। इस पर राजू और उसके समर्थक वोटरों को धमका रहे हैं और पैसे वापस मांग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अभी तक 4 लाख रुपया वापस ले लिया गया है। इस घटना की जानकरी पुलिस को मिली तो राजू दायमा के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज किया गया। नीमच के एडिशनल एसपी एसएस कनेश का कहना है कि पुलिस आरोपी द्वारा पैसे बांटने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप की भी जांच कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।