भारत ही नहीं, विदेशों में भी दिख रहा टाइगर 3 का दम, तीन दिन में वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 175 करोड़ पार
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सलमान-कैटरीना का एक्शन और इमरान हाशमी का रोल फैंस को जच रहा है।’टाइगर 3′ हर रोज धमाकेदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने दिवाली पर बंपर कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसी बीच भाईजान के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि टाइगर 3 ने 175 करोड़ पार की कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है, जबकि यह आंकड़ा भैया दूज के हॉलीडे के दिन बढ़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन दिन की कमाई
‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए के साथ ओपेनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं अब तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी के साथ अब फिल्म के तीन दिनों का कुल कलेक्शन 146.00 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 179.05 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिनों में कमाए लिए 100 करोड़
बता दें कि सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक थी। इस फिल्म ने दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली तमाम फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां तक कि घरेलू बाक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ ने महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘टाइगर 3’ यशराज स्पाई यूनिवर्स में टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ भी रिलीज हो चुकी है। ‘टाइगर 3’ के स्टारकास्ट की बात करें तो जहां सलमान खान एक बार फिर अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में नजर आए हैं। वहीं कैटरीना कैफ ने भी जोया के रोल के साथ वापसी की है। इसके अलावा इमरान हाशमी विलेन का किरदार अदा करते नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो है। वहीं रिद्धी डोगरा ने भी अहम भूमिका अदा की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।