साइबर सिस्टम ही नहीं, धामी सरकार में राज्य के सभी सिस्टम हो रहे फेलः करन माहरा

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश का साइबर सिस्टम फेल होने पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश का साइबर सिस्टम ही नहीं, धामी सरकार में राज्य के सभी सिस्टम फेल साबित हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के पूरे आईटी सिस्टम को ठप कर दिया। इससे सरकारी कामकाज पर गंभीर प्रभाव पड़ा। इस हमले के चलते प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइटें और सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गईं। इनमें सीएम हेल्पलाइन, भूमि रजिस्ट्री, और ई-ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म शामिल हैं। सरकारी दफ्तरों में दिनभर कामकाज ठप रहा, जिससे सचिवालय समेत राज्यभर में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हमला इतना खतरनाक था कि राज्य के सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर और सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान भी इसकी चपेट में आ गए. एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चली गईं, जिनमें सीएम हेल्पलाइन और अपुणि सरकार, जैसी 800 से अधिक सेवाएं देने वाली वेबसाइट शामिल थीं। जनता की शिकायतें दर्ज करने के लिए बनाई गई सीएम हेल्पलाइन को भी दिनभर ठप रहना पड़ा। इस साइबर हमले के चलते प्रदेश में 90 से ज्यादा वेबसाइटें पूरी तरह से बंद हो गईं, जिससे सरकारी और सार्वजनिक सेवाओं की ऑनलाइन पहुंच बाधित हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को घेरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश के साइबर सिस्टम के फेल होने पर बयान जारी करते हुए कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार पूरे विश्व मे अपनी सरकार के डंका बजने की बात करती है, वहीं आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश के साइबर सिस्टम को दुरुस्त नहीं करा पाई है। साथ ही यह भी पता नहीं लगा पाई है कि आखिर किसकी खामियों के चलते प्रदेश का साइबर सिस्टम फेल हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज थाने में एफआइआर लिखने से लेकर राशन बांटने तक, सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने से लेकर स्कूल की फीस जमा करने तक का कार्य ऑनलाईन हो रहा है। ऐसे में प्रदेश का साइबर सिस्टम खराब होने से सभी व्यवस्थायें ठप्प हो गई हैं। इसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में हर हफ्ते महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनायें हो रही हैं, जो सरकार की पुलिस और कानून व्यवस्था का सिस्टम फेल होने की ओर इशारा करता है। बेरोजगारों की लाईन दिन प्रतिदिन लम्बी होती जा रही है। ये सरकार की युवाओं के भविष्य का सिस्टम फेल होने का प्रतीक है। प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी स्वास्थ्य सिस्टम तथा विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शिक्षा सिस्टम के फेल होने का सबूत पेश कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों की ओर से देश व प्रदेश को हर क्षेत्र में नम्बर एक बनाने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं। वहीं, विशेषज्ञों की कमी के चलते राज्य सरकार का साइबर सिस्टम इतना कमजोर हो गया है कि उसे कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज के समय में हर सिस्टम साइबर पर निर्भर हो चुका है। ऐसे में राज्य सरकार का साइबर सिस्टम फेल होने से पिछले तीन दिन से सभी आवश्यक कार्य ठप्प हो गये हैं। इसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।