नल में नहीं आ रहा पर्याप्त जल, कांग्रेस नेता धस्माना ने दो माह का दिया अल्टीमेटम, होगा आंदोलन

उत्तराखंड के देहरादून में कांवली क्षेत्र में लंबे समय से जल संकट चल रहा है। लोगों का कहना है कि नलों में पर्याप्त जल नहीं आ रहा है। ऐसे में आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर क्षेत्र में पेयजल संकट का मुआयना कराया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दो माह के भीतर जल संकट को दूर नहीं किया गया तो लोग आंदोलन के लिए विवश होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांवली क्षेत्र में जल संकट से परेशान लोगों से मुलाकात करने आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। लोगों से बातचीत में जब उन्हें पता चला कि इस क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल समस्या बनी है तो उन्होंने जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से फोन पर बात की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांवली में चल रहे जल संकट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए धस्माना ने कहा कि एक महीने से अधिक समय पूर्व उनको शहर भर की पानी की किल्लत के बारे में बताया गया था। विशेष रूप से कांवली की समस्या से अवगत भी करवाया था, किंतु वहां परेशानी दूर होने की बजाय और बढ़ गई। हालात इतने खराब हैं कि बकरीद के त्योहार में लोगों को पानी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वे शाम को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां मौके पर जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी पहुंच कर बताएं कि किस तरह से समस्या का समाधान होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीलिमा गर्ग ने धस्माना को आश्वस्त किया कि पिथुवाला के अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचेंगे। इसके बाद आज शाम पांच बजे धस्माना कांवली के मनिहार मोहल्ला पहुंचें और प्रभावित परिवारों से मिले। लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पानी की दशकों पुरानी पाइप लाइन है। ये लाइन अब चोक हो गई है। ऐसे में इसमें अब पानी नहीं के बराबर आता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि मोहल्ले के अगल बगल में नई लाइन पड़ गई, लेकिन उनके मोहल्ले को छोड़ दिया गया। मौके पर पहुंचे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र नौटियाल ने बताया कि कांवली में पानी की सप्लाई जिस ट्यूबवेल से हो रही है, उसका डिस्चार्ज गर्मियों में आधे से भी कम हो गया है। इस कारण पूरे इलाके में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि द्रोणपुरी में नया ट्यूबवेल बन गया है, जिसका काम दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। तब पानी का संकट समाप्त हो जाएगा। नौटियाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी भविष्य के संकट को देखते हुए एक और ट्यूबवेल स्वीकृत करवा लिया गया है। इसका काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने अधिशासी अभियंता से पूरी कांवली में नई पाइप लाइन डालने के लिए कहा। इस पर उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। उसके तत्काल बाद इस पर भी काम किया जाएगा। धस्माना ने सुझाव दिया कि जब तक ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई सामान्य नहीं होती, तब तक टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाय। इस पर अधिशासी अभियंता ने सहमति व्यक्त करते हुए सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में पीने के पानी की कमी न होने दें। जब भी लोगों की मांग आए, तत्काल टैंकरों से आपूर्ति की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे समय समय पर क्षेत्रवासियों से फीडबैक लेते रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्वयं मौके का मुआयना करेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, शमीम, अवधेश कुमार, सुभान अली, बुंदु सिद्दीकी, अनुज दत्त शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।