उत्तराखंड के सात जिलों में मंगलवार को नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित, तीन जिलों में मिले एक-एक पॉजिटिव

उत्तराखंड में मंगलवार को नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चालीस से नीचे आ गया। आज 39 नए संक्रमित मिले। वहीं, 102 लोग स्वस्थ हुए और एक की मौत हुई। राहत की बात ये ही कि आज सात जिलों में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला। वहीं, तीन जिलों में एक एक कोरोना संक्रमित मिले। आज भी सर्वाधिक देहरादून जनपद में 27 संक्रमित मिले। वहीं, हरिद्वार में छह और नैनीताल में तीन संक्रमित मिले। आज कैलाश अस्पताल देहरादून में 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 95741 हो गई। इनमें से 91323 लोग स्वस्थ हुए। 1636 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1455 हैं।







