एक गेंद भी नहीं गिरी और फाइनल में दोनों टीमें विजेता घोषित, अब होगा उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम का चयन

तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को सीएयू रेड व सीएयू ब्ल्यू के बीच फाइनल मैच खेला जाना था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान खेलने योग्य नहीं रहा। इस पर आयोजकों ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्य ने दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, संरक्षक पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल, सीईओ मोहित डोभाल, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, ऋषि स्पोर्ट्स के अरुण पांडे, अजय पांडे, सुनील चौहान, अमरजीत सिंह, वैभव भारद्वाज, गणेश रोहियाल आदि मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।