चतुर्थ टीचर ऑफ द ईयर-2021 अवॉर्ड के लिए नामांकन शुरू, यहां कीजिए अप्लाई
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी टनकपुर के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य-सचिव एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव ई. आरपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि ‘टीचर ऑफ द ईयर-2021’ के तहत चार श्रेणियों टीचर ऑफ द ईयर, प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर, वाइस चांसलर ऑफ द ईयर एवं एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर में नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन फॉर्म bit.ly/nomination-2021 लिंक पर क्लिक कर प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।
नॉमिनेशन के लिए यहां पर क्लिक करें-
उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को सभी नामांकन की स्क्रीनिंग हाई पऑवर स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से की जायेगी एवं 31 अगस्त को सभी चयनित अध्यापकों को मेल से सूचना प्रेषित कर दी जाएगी। प्रो. अमित अग्रवाल एवं ई. आर.पी. गुप्ता ने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में हाईपॉवर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। इसमें एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डा. अन्न्पूर्णा नौटियाल, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. सुनील जोशी, डीआईटी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति एन. रविशंकर (सेनि.आइएएस), ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ राकेश शर्मा, पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा सुनील रॉय, निदेशक (माध्यमिक) विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड डा. सीमा जौनसारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण एवं सेवायोजन) जे. एम. नेगी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कार्यक्रम के समन्वयक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अश्वनी काम्बोज होंगें। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की विज्ञान पत्रिका ‘विज्ञान संप्रेषण’ का विमोचन भी किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि ‘टीचर ऑफ द ईयर’ शिक्षकों को उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित करने वाला उत्तराखंड का सबसे बड़ा आयोजन है। पिछले वर्ष 2020 में 154 अध्यापकों को विभिन्न श्रेणियों एवं उपश्रेणियों में यह अवार्ड प्रदान किया गया था। पिछले वर्ष भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग ने इस पूरे आयोजन को प्रायोजित किया था। इस वर्ष यह आयोजन हाइब्रिड मोड (वर्चुअल एवं फिजिकल) में आयोजित किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
This is a good initiative
This is a good initiative but web link is not working