उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार-टीचर ऑफ द ईयर की नामांकन तिथि 29 सितंबर तक बढ़ाई, यहां करें आवेदन
उत्तराखंड राज्य के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘टीचर ऑफ द ईयर’, ‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर’ एवं ‘एक्सीलेंस इन रिसर्च’ के लिए नामांकन की तिथि 29 सितम्बर, 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है। यह पुरस्कार देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल-2024 के दौरान 20 से 26 नवम्बर, 2024 के मध्य प्रदान किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बार उत्तराखंड का प्रतिष्ठित पुरस्कार टीचर ऑफ द ईयर-2024 का सातवां संस्करण है। हिमालयी राज्यों की साप्ताहिक पत्रिका दिव्य हिमगिरी इस पुरस्कार समारोह का आयोजन करती है। दिव्य हिमगिरी के संपादक डॉ कुँवर राज अस्थाना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपना नामांकन अपने संस्थान के प्रमुख से ही अग्रसारित कराकर भेजे। इनका नामांकन संस्थान के प्रमुख द्वारा अग्रसारित नहीं होगा, उन पर विचार नहीं किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया कि प्राप्त नामांकन की स्क्रीनिंग एवं पुरस्कारों का चयन एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी करेगी। इस समिति का निर्णय अंतिम होगा। आवेदकों से 03 श्रेणियों, टीचर ऑफ द ईयर, प्रिंसिपल ऑफ द ईयर एवं रिसर्च इन एक्सीलेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वाईस चांसलर ऑफ द ईयर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी स्वयं नामांकन करेगी। अर्थात इस श्रेणी के लिए नामांकन नहीं मांगे गए हैं। नामांकन का लिंक https://bit.ly/toty-2024 है। यह लिंक अब 29 सितंबर की अर्धरात्रि तक खुला रहेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।