एसआरएचयू के छात्र-छात्राओं को नोबेल पुरस्कृत डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने दिया सक्सेस मंत्र
देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के नाम एक ओर उपलब्धि दर्ज हो गई है। एसआरएचयू उत्तराखंड का पहला विश्वविद्यालय बन गया, जहां पर नोबेल पुरस्कार विजेता ने छात्र-छात्राओं से छात्र-छात्राओं से संवाद किया। एसआरएचयू में इजरायल के नोबेल पुरस्कृत से सम्मानित वैज्ञानिक डॉ. आरौन चिहानौवेयर की ‘विशेष लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का आयोजन किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार को नोबेल पुरस्कृत वैज्ञानिक डॉ.आरौन चिहानौवेयर जॉलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचे। कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने स्वामी राम सेंटर में संस्थापक डॉ.स्वामी चित्र के समक्ष पुप्षांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने दौरे के पहले दिन कैंपस के ओपन एयर थियेटर में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में संध्या काली गंगा आरती में भी डॉ.आरौन शामिल हुए। उनके साथ डॉ. विजय धस्माना भी थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार इस तरह की एकेडमिक एक्टविटी का आयोजन किया जा रहा है। नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर लेक्चर सीरीज के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर के व्यापक एवं प्रभावी अनुभव को जानने का सुनहरा अवसर प्रदान करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. धस्माना ने बताया कि शुक्रवार को डॉ.आरौन के एसएससी ऑडिटोरियम में विभिन्न विषयों पर दो लेक्चर आयोजित किए जाएंगे। इसमें वह दोपहर 12 से 01 विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के पीएचडी स्कॉलर जबकि दूसरा दोपहर 3 से 4.30 तक लेक्चर में विश्वविद्यालय की समस्त फैकल्टी को संबोधित करेंगे। इस दौरान दौरान प्रतिकुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.राकेश कुमार, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ.आरौन चिहानौवेयर का परिचय
01 अक्टूबर 1947 को जन्मे डॉ.आरौन चिहानौवेयर एक इजरायली विज्ञानी हैं। उन्हें वर्ष 2004 में अवराम हर्शको और इरविन रोज के साथ संयुक्त रूप से रसायन शास्त्र में उल्लेखनीय शोध के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह वर्तमान में इजरायल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हाइफा में मेडिसिन फेकल्टी में प्रोफेसर हैं। इसके अतिरिक्त डॉ.आरौन चिहानौवेयर इजरायल नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, द यूरोपियन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (EMBO), अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज (फॉरेन फेलो), अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NAS) सहित विभिन्न एकेडमियों के सदस्य हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।