अकेले की कोई नहीं सुनता, ऐसे में एक मंच में आए हरिद्वार के विपक्षी दलों के विधायक, जनता के मुद्दों पर करेंगे संघर्ष
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता। जब यह कहावत हरिद्वार जिले के विपक्षी विधायकों को महसूस हुई तो वे एक मंच पर आ गए।
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता। जब यह कहावत हरिद्वार जिले के विपक्षी विधायकों को महसूस हुई तो वे एक मंच पर आ गए। तय किया कि जनपक्षीय मुद्दों को लेकर वे मिलकर संघर्ष करेंगे। भले की उनकी नीतियां अलग हों, लेकिन जनता की समस्या तो एक ही हैं। इन मुद्दों में जिले की कानून व्यवस्था, बिजली कटौती आदि हैं। इन विधायकों में कांग्रेस, बसपा एवं निर्दलीय विधायक हैं। सबने मिलकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया। इस दौरान शासन-प्रशासन पर विपक्षी विधायकों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। उन्होंने साथ मिलकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष की बात कही है।गुरुवार शाम को दिल्ली रोड स्थित सेंट्रम होटल में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में विपक्ष के आठ में से सात विधायक बैठक में मौजूद रहे। कांग्रेस विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, विरेन्द्र जाती, रवि बहादुर, बसपा से विधायक मोहम्मद शहजाद एवं निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच ये बैठक हुई। सभी विधायकों ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में नाकाम साबित हो रहा है। विपक्षी विधायकों की बात को पुलिस-प्रशासन नहीं सुन रहा है।
तय किया गया कि इस संबंध में सभी विधायक मिलकर पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे और जिले के हालात के बारे में जानकारी देंगे। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि रमजान माह में जिस तरह से बिजली कटौती की जा रही है, वैसे कभी नहीं हुई है। बिजली कटौती के कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि इस मसले को लेकर वह जनता के साथ मिलकर आवाज उठाएंगे। जनहित की उपेक्षा की जा रही है। जिले के अंदर भय एवं भ्रष्टाचार का माहौल बनाया जा रहा है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
विधायक ममता राकेश ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद से भाजपा क्षेत्र का माहौल खराब करने में लगी है। आपसी सौहार्द को खराब किया जा रहा है। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि जबसे चुनाव परिणाम आया है, तबसे भाजपा पूरा माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा।





