इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने से नीतीश का इनकार, मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम हुआ तय

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस यानि कि इंडिया (INDIA) गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया। इंडिया गठबंधन की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था। इसे उन्होंने ठुकरा दिया। इसके बाद खबर से है कि गठबंधन के चेयरपर्सन के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम तय किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले के लिए बने 26 दलों के गठबंधन की आज शनिवार 13 जनवरी 2024 को अहम बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, सीताराम येचुरी, डीएमके नेता स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, खड़गे के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। पिछले काफी दिनों ने गठबंधन के चेयरपर्सन को लेकर उठापकट चल रही थी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर लालू प्रसाद यादव तक के नामों के कयास लगाए जा रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीट शेयरिंग, गठबंधन का संयोजक बनाने समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत के लिए इंडिया गठबंधन की शनिवार हुई बैठक के दौरान नीतीश ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया। ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल नहीं हुईं। उनकी ओर से कहा गया था कि उन्हें बैठक की जानकारी देर से मिली और उनके पहले से कई कार्यक्रम तय हैं। ऐसे में वे विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी। इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी वर्चुअली बैठक में नहीं जुड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी चर्चा हुई। इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया था कि बैठक में 14 जनवरी से मणिपुर में शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गठबंधन दलों की भागीदारी पर भी चर्चा होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।