भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में नौ फीसद की कमी, अब डेल्टा प्लस वैरिएंट का हमला, उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से दो मौत
सोमवार की सुबह तक अब देश में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 428309 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39686 मरीज ठीक हुए। ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 31139457 हो गई है। रिकवरी रेट 97.40 फीसद है। पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 1611590 डोज दी गई। अब तक कुल 50.86 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
महाराष्ट्र में अब तक ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट के 45 केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 8 अगस्त यानी रविवार तक कुल 45 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कल यह जानकारी दी। डेल्टा प्लस स्वरूप के मामलों के लिहाज से जलगांव जिला सर्वाधिक प्रभावित है। जलगांव में अब तक डेल्टा प्लस के सबसे ज्यादा 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद रत्नागिरी जिले में 11 मामले, मुंबई में 6 केस, ठाणे में 5 मामले और पुणे में तीन केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से कहा कि कोविड महामारी अब भी मौजूद है। पहली और दूसरी लहर चली गई है, लेकिन त्योहार आ रहे हैं। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
दिल्ली से भेजे गए 80 फीसद नमूनों में मिला डेल्टा वायरस
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले भले ही 100 से भी काफी कम हो गए हों, लेकिन राजधानी में महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। दिल्ली में खतरनाक और तेजी से फैलने वाले डेल्टा वायरस के मामले मिलने से भी स्वास्थ्य एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से पिछले 3 माह में जो भी वायरस के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, उनमें से 80 प्रतिशत में यह डेल्टा वायरस पाया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े साझा किए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जुलाई में जीनोम सीरीज के लिए भेजे गए नमूनों में से 83.3 प्रतिशत में, जून में भेजे गए नमूनों में से 88.6 में, मई में भेजे गए नमूनों में 81.7 प्रतिशत में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई है। जबकि अप्रैल में भेजे गए नमूनों में से 53.9 फीसदी में यह वैरिएंट पाया गया था।
उत्तराखंड में कोरोना से नहीं हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में दैनिक संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। लगातार दो दिन कोरोना के संक्रमितों में मामूली बढ़ोत्तरी के बाद रविवार को कोरोना के नए संक्रमित न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 18 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। ये लगातार 12वां दिन है, जब किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। वहीं, ब्लैक फंगस के दो रोगियों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे एक दिन पहले शनिवार सात अगस्त को कोरोना के 38 नए केस मिले थे। वहीं रविवार को पिछले दिन के मुकाबले टीकाकरण बहुत कम रहा। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 10 अगस्त की सुबह छह बजे तक है।
अब तक कुल 7367 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342392 हो गई है। इनमें से 328522 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 46 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 463 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7367 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी 95.95 फीसद है।
ब्लैक फंगस से दो मौत
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं, लेकिन रविवार को दो की मौत हुई। आठ अगस्त को ब्लैक फंगस के दो केस मिले। दो मरीज की मौत हुई। वहीं, एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 570 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 128 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 247 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में शनिवार सात अगस्त को कोरोना के 38 नए केस मिले थे। शुक्रवार छह अगस्त को कोरोना के 29 संक्रमित, गुरुवार पांच अगस्त को कोरोना के 24 नए संक्रमित, बुधवार चार अगस्त को कोरोना के 37 नए संक्रमित, मंगलवार तीन अगस्त को 48 नए संक्रमित, सोमवार दो अगस्त को 37 नए संक्रमित, रविवार एक अगस्त को कोरोना के 22 नए संक्रमित संक्रमित मिले थे। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण में पिछले दिन के मुकाबले भारी गिरावट
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार आठ अगस्त को 220 केंद्र में 32955 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार सात अगस्त को 1082 केंद्रों में 175244 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शुक्रवार छह अगस्त को 553 केंद्रों में 47331 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार पांच अगस्त को 722 केंद्र में 100281 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बुधवार चार अगस्त को 655 केंद्र में 103511 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। मंगलवार तीन अगस्त को 643 केंद्रों में 77089 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार दो अगस्त को 728 केंद्रों में 86476 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार एक अगस्त को 520 केंद्रों में 95874 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।